महिला आरक्षण बिल को लेकर यूपी में BJP ने मैदान में उतारी अपनी नारी शक्ति, ये है पूरा प्लान
महिला आरक्षण बिल को लेकर उठे सियासी शोर के बीच बीजेपी यूपी में इसका राजनीतिक फायदा उठाने की तैयारी में है. जानिए बीजेपी की महिला नेता किस मिशन में जुट गई हैं.
ADVERTISEMENT
Women reservation bill: महिला आरक्षण बिल पर भले ही विपक्षी दल सरकार की नीयत कर सवाल उठा रहे हों, पर बीजेपी ने इसको लेकर बड़ा प्लान तैयार कर लिया है. बीजेपी ने खासकर महिलाओं के बीच अपना अभियान शुरू भी कर दिया है. यूपी में आज से 15 दिन तक महिला मोर्चा की कार्यकर्ता महिलाओं के बीच जाएंगी और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए महिलाओं से पोस्ट कार्ड लिखवाएंगी.
यूपी के सभी 75 ज़िलों में ये अभियान गुरुवार से शुरू हो गया है. ये अभियान मंडल और बूथ स्तर पर 15 दिन तक चलेगा. जिन महिलाओं को महिला आरक्षण के बारे में नहीं पता उन महिलाओं को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि तीन दशक से लटके बिल को प्रधानमंत्री और बीजेपी सरकार ने पास कराया.
महिलाओं से धन्यवाद का पोस्ट कार्ड लिखवाकर प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा. इससे पहले पार्टी ने अलग अलग योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से सम्पर्क कर उनसे प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए पोस्टकार्ड लिखवाया था.
इसी क्रम में लखनऊ में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से सम्पर्क कर उनको नारी शक्ति वंदन अधिनियम के बारे में बताया. बीजेपी की कोशिश है कि महिला आरक्षण बिल पर महिलाओं से संपर्क कर चुनाव में महिलाओं से समर्थन लिया जाए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT