UP चुनाव: जानिए झांसी में कब डाले जाएंगे वोट, क्या है यहां की सियासी तस्वीर?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

चुनाव आयोग (Election Commission) ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में वोटिंग 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगी. वहीं, नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी.

ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि उसके शहर में वोटिंग कब होगी? आइए आपको बताते हैं कि झांसी को लेकर चुनाव आयोग ने क्या शेड्यूल जारी किया है. आपको बता दें कि झांसी में 4 विधानसभा सीटें हैं.

  1. बबीना

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • झांसी नगर

  • मऊरानीपुर

  • ADVERTISEMENT

  • गरौठा

  • चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सभी सीटों पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

    ADVERTISEMENT

    वर्तमान में क्या है झांसी की राजनीतिक तस्वीर?

    आपको बता दें कि 2017 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने झांसी की सभी चार सीटों पर जीत हासिल की थी. 2012 के विधानसभा चुनाव में झांसी में एसपी ने 2 जबकि बीजेपी और बीएसपी ने एक-एक सीट जीती थी.

    झांसी जिले की विधानसभा सीटों का विस्तार से विवरण:

    बबीना

    2017: इस चुनाव में बीजेपी के राजीव सिंह ने एसपी के यशपाल सिंह यादव को 16,837 वोटों से हराया था.

    2012: इस चुनाव में बीएसपी के कृष्णा पाल सिंह राजपूत ने एसपी के चंद्रपाल सिंह यादव को 6,955 वोटों से हराया था.

    झांसी नगर

    2017: इस चुनाव में बीजेपी के रवि शर्मा ने बीएसपी के सीताराम कुशवाह को 55,778 वोटों के अंतर से हराया था.

    2012: इस चुनाव में भी बीजेपी के रवि शर्मा की जीत हुई थी. उन्होंने बीएसपी के सीताराम कुशवाह को 8,080 वोटों से हराया था.

    मऊरानीपुर

    2017: इस चुनाव में मऊरानीपुर सीट पर बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी के बिहारी लाल आर्य ने एसपी की डॉ. रश्मि आर्य को 16,971 वोटों से हराया था.

    2012: इस चुनाव में एसपी की डॉ. रश्मि आर्य ने बीएसपी के राजेंद्र राहुल अहिरवार को 6,648 वोटों के अंतर से हराया था.

    गरौठा

    2017: इस चुनाव में बीजेपी के जवाहर लाल राजपूत ने गरौठा विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. उन्होंने एसपी के दीप नारायण सिंह (दीपक यादव) को 15,831 वोटों से हराया था.

    2012: इस चुनाव में एसपी के दीप नारायण सिंह (दीपक यादव) ने बीएसपी के देवेश कुमार पालीवाल को 15,798 वोटों से हराया था.

    UP विधानसभा चुनाव 2022: 7 फेज में होगा मतदान, जानिए क्या हैं वोटिंग की तारीखें

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT