जेवर एयरपोर्ट: अखिलेश का तंज, क्या चप्पल वाला गरीब हवाई जहाज तक पहुंच पाया?

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में एसपी चीफ अखिलेश ने आज यानी गुरुवार को जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में मंच साझा किया.

डॉ. संजय सिंह की जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के साथ आगामी चुनाव के लिए एसपी का गठबंधन हुआ है. गठबंधन के बाद अखिलेश यादव पहली बार डॉ. संजय सिंह चौहान के साथ मंच पर साथ आए. अखिलेश का जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के साथ गठबंधन चौहान, लोनी और पासी समाज के वोटरों को जोड़ने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है.

आपको बता दें कि गुरुवार को ‘बीजेपी हटाओ, प्रदेश बचाओ’ नामक इस रैली में अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने मंच से ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना करवाकर सबको हक दिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जातिगत जनगणना नहीं करवाना चाहती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गुरुवार को हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास को लेकर अखिलेश ने कहा, “जेवर एयरपोर्ट के लिए 90 हजार से ज्यादा कुर्सी लगी हैं, पूरा अमला लगा हुआ है. एक तरफ हवाई अड्डा बेचते हैं, दूसरी तरफ नया बना रहे हैं. क्या गरीब हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज तक पहुंच पाया? सब एयरपोर्ट घाटे में हैं, एयरलाइंस 60 हजार करोड़ रुपये के घाटे में है. ये बीजेपी का मुनाफा कमाने का क्या गणित है. जब एयरपोर्ट बन जाएगा तो बीजेपी उसे भी बेच देगी. अमौसी हवाई अड्डा भी अब सरकार का नहीं है और बिक चुका है.”

इसके अलावा एसपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा,

“अगर एसपी सरकार के समय फिरोजाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट बनने की अनुमति केंद्र की बीजेपी सरकार ने रोकी न होती तो इस समय ‘जेवर’ के साथ ‘चूड़ियों’ को भी जुड़ने का मौका मिलता और यूपी का वैकासिक शृंगार पूर्णता की ओर बढ़त. एसपी ही देगी यूपी के विकास को नई उड़ान.”

अखिलेश यादव, एसपी चीफ

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि आज यानी गुरुवार, 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया.

एसपी अध्यक्ष ने कहा, “आज हर वर्ग के लोग दुखी हैं, इतनी तकलीफ किसी सरकार ने नहीं दी होगी. बीजेपी ने आपके हक को छीना है. 2022 का चुनाव पास है, एसपी सब दलों को जोड़ने का काम कर रही है. ये एक रंग वाले खुशहाली नहीं ला सकते.”

ADVERTISEMENT

इसके अलावा अखिलेश ने कहीं ये बड़ी बातें-

  • “राजभर, महान दल, कृष्णा पटेल साथ आईं, अब आप भी साथ आकर इस रंग में जुड जाएं.”

  • “अगर सरकारी संस्थान और संपत्ति बिक जाएंगी तो कमाई और आरक्षण कौन देगा.”

  • “किसानों की हालत खराब, धान खराब हो गया, बिजली, खाद, डीजल सब महंगा हो गया.”

  • “अभी तक बीजेपी ने अपना कोई काम नहीं किया, बस नाम बदलने का काम किया. दूसरों के काम का उद्घाटन और शिलान्यास का शिलान्यास कर रहे हैं.”

  • “इस सरकार ने तीन कृषि कानून वोट न मिलने के डर से वापस लिए.”

  • “बीजेपी नफरत के सिवा कोई और राजनीति नहीं करती है.”

  • “ये लोग उद्योगपतियों के लिए महंगाई बढ़ा रहे हैं.”

  • “बिजली के बिल से जनता को करेंट लग रहा है.”

आपको बता दें कि यूपी तक ने गुरुवार को जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अध्यक्ष डॉ. संजय चौहान के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका पूरा समाज अखिलेश यादव के साथ में है. उन्होंने कहा कि यूपी की 150 से ज्यादा सीटों पर गठबंधन को जिताने का काम करेगा चौहान समाज.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “हमारे समाज के मंत्री और राज्यपाल होते हुए भी सबसे ज्यादा नजरअंदाज और उत्पीड़ित किए गए हमारे लोग. बीजेपी के गठबंधन में जो छोटे दल हैं, वे भी बीजेपी से नाराज हैं. एसपी अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में मुझे एक सीट दी थी, विधानसभा में भी सम्मानजनक सीटें मिलेंगी, सीटों पर अभी बात तय नहीं हुई है.”

अखिलेश यादव ने 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ मनाने का आह्वान किया

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT