UP चुनाव: ‘BJP को हरा सकती है एसपी’, जानें कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने क्यों कही ये बात
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी संगठन को मजबूत करने के लिए…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी संगठन को मजबूत करने के लिए एक के बाद एक फैसले ले रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने एक बड़ा बयान दे दिया है. इमरान मसूद ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (एसपी) यूपी में मुख्य विपक्षी दल है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों को साथ लेकर चलना चाहिए. इस रिपोर्ट में पढ़िए यूपी तक से बातचीत में इमरान मसूद ने और क्या-क्या कहा.









