अखिलेश हैं कि मानते नहीं, इन्हें आतंकियों का सहारा है: साक्षी महाराज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान चल रहा है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इस बीच यूपी तक ने उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद साक्षी महाराज से खास बातचीत की है.

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आवारा पशुओं की समस्या पर लोगों को राहत देने के वादे पर साक्षी महाराज ने कहा,

“योगी-मोदी या तो युग पुरुष हैं, अवतारी पुरुष हैं या भगवान ने भेजा है विशेष कार्य के लिए. मोदी जो कहते हैं, उसकी कार्य योजना पहले ही कागज पर बना लेते हैं और मोदी वही कहते हैं जो ईश्वर प्रेरणा से वो करने की क्षमता रखते हैं. जैसे ही मोदी ने घोषणा की, वैसे ही जनता ने मान लिया कि हो गया…निश्चित रूप से मोदी जो दिन रात जग के कार्य योजना बनाते हैं, उस योजना के अंतर्गत आपको ढूंढने से भी एक पशु सड़क पर नहीं मिलेगा.

साक्षी महाराज

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल, उन्नाव की एक जनसभा में पीएम मोदी ने कहा था, “आप लोगों को छुट्टा जानवरों से जो परेशानी होती है, उसे दूर करने के लिए 10 मार्च के बाद नई व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी. जो पशु दूध नहीं देता है, उसके गोबर से भी आय हो, ऐसी व्यवस्था मैं खड़ी कर दूंगा. एक दिन ऐसा आएगा कि लोगों को लगेगा कि छुट्टा पशु को घर में बांध लो, इससे भी कमाई होने वाली है.”

‘आतंकवाद को समाजवादी पार्टी से क्यों जोड़ा जा रहा है?’ इसके जवाब में साक्षी महाराज ने कहा, “समाजवादी पार्टी से जोड़ा नहीं जा रहा है, समाजवादी पार्टी जोड़ रही है, क्योंकि जब इनकी सत्ता आई इन्होंने सबसे पहले आतंकियों को छोड़ने का काम किया. अभी अपराधी और आतंकियों को इन्होंने टिकट दिया…अखिलेश हैं कि मानते नहीं, इन्हें आतंकियों का सहारा है. ये तो घिरे रहते हैं उनसे, वकालत करते हैं.”

साक्षी महाराज ने आगे कहा, “आजम खान जेल में हैं, उनके बेटे को तुमने टिकट दे दिया. मुख्तार के बेटे को टिकट दे दिया. इन्हें लगता है इनके पास कोई नहीं है, या तो तुष्टिकरण है या आतंकियों का सहारा है.

ADVERTISEMENT

अहमदाबाद ब्लास्ट वाली ‘साइकिल’ पर सवार हुआ UP चुनाव, SP का सिंबल PM के निशाने पर क्यों?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT