UP चुनाव: अखबार के विज्ञापन में भी ‘सियासी वॉर’, अखिलेश और योगी की सरकारों के काम गिनाए गए
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे ‘सियासी वॉर’ की झलक अब अखबार के विज्ञापनों में भी दिखने लगी है. इसी क्रम…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे ‘सियासी वॉर’ की झलक अब अखबार के विज्ञापनों में भी दिखने लगी है. इसी क्रम में शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से ‘फर्क साफ है’ टैगलाइन के साथ एक विज्ञापन दिया है. इस विज्ञापन में लिखा गया है- ‘डबल इंजन की सरकार का कमाल’
विज्ञापन में मेडिकल कॉलेज, एक्सप्रेसवे, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, किसानों की कर्ज माफी समेत कई पॉइंट पर ‘2017 के बाद’ और ‘2017 से पहले’ की स्थिति का जिक्र किया गया है.
जैसे कि विज्ञापन में 2017 से पहले वाले कॉलम में मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 लिखी है, वहीं 2017 के बाद वाले कॉलम में यह संख्या 59 बताई गई है. 2017 से पहले वाले कॉलम में एक्सप्रेसवे की संख्या 2 बताई गई है, जबकि 2017 के बाद वाले कॉलम में 4 नए एक्सप्रेसवे की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गुरुवार को ‘अखिलेश के कामकाज’ पर छपा था विज्ञापन
गुरुवार को पुष्पक ढिल्लो के नाम से एक विज्ञापन छपा था, जिसकी टैगलाइन थी- ‘बहुत फर्क है’. इस विज्ञापन में ढिल्लो को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बताया गया है. विज्ञापन में बड़े-बड़े अक्षरों में एक लाइन लिखी गई है- ‘उपलब्धियों से भरा 2012 से 2017 तक का सफर…’
इस लाइन के नीचे समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव की ‘सरकार के कामों’ का जिक्र किया गया है. जैसे कि
ADVERTISEMENT
-
”अपराध रोकथाम के लिए पुलिस का आधुनिकीकरण कर डायल 100 की करी शुरुआत”
”माताओं बहनों की सुरक्षा और सम्मान व महिला सशक्तिकरण की दिशा में 1090 प्रारंभ की”
ADVERTISEMENT
”प्रदेश की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 108 एम्बुलेंस और बेहतर अस्पतालों की सुविधा प्रदान की”
इस विज्ञापन की टैगलाइन ‘बहुत फर्क है’ उस ‘फर्क साफ है’ टैगलाइन के जवाब में देखी गई, जिसका इस्तेमाल योगी सरकार और सत्तारूढ़ बीजेपी की तरफ से लगातार किया जा रहा है.
अखिलेश बोले- ‘जो BJP वही कांग्रेस’, फिर SP-कांग्रेस के बीच शुरू हुआ ‘ट्विटर वॉर’
ADVERTISEMENT