नगर निकाय चुनाव पर आज तय होगी BJP की रणनीति, योगी सरकार के इन मंत्रियों की साख दांव पर

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नगर निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर यूपी बीजेपी ने मंथन तेज कर दिया है. प्रभारियों और संयोजकों की घोषणा के बाद पहली बड़ी बैठक शनिवार को हो रही है. इस बैठक में नगर निकाय चुनाव के मुद्दे, चुनाव प्रबंधन, बूथ मैनेजमेंट पर चर्चा की जाएगी. बैठक में प्रत्याशियों की योग्यता पर भी होगी चर्चा होगी.

आपको बता दें कि साल के अंत में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने सक्रियता बढ़ा दी है. सभी नगर निगमों के लिए प्रभारी और संयोजक घोषित करने के बाद रणनीति पर मंथन करने के लिए बड़ी बैठक होने वाली है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सभी चुनाव प्रभारी, सह प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में योगी सरकार के वो मंत्री भी शामिल होंगे जिनको नगर निकाय चुनाव में जिम्मेदारी दी गई है.

योगी के मंत्रियों के प्रभाव की होगी परीक्षा 

नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के पदाधिकारियों की तो परीक्षा होगी ही, साथ ही योगी सरकार में मंत्रियों के प्रभाव की भी परीक्षा होगी. मंत्रियों को न सिर्फ अपने गृह जिले में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य मिलेगा, बल्कि अपने प्रभार के ज़िलों में भी उनकी परीक्षा होनी तय है. दोनों डिप्टी सीएम को भी जिम्मेदारी दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दी गई है, तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को आगरा नगर निगम की ज़िम्मेदारी दी गई है. दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी.

हर क्षेत्र में मंत्रियों के साथ प्रदेश के पदाधिकारियों को भी लगाया गया है. जाहिर है प्रदेश में भूपेंद्र चौधरी और उनकी टीम के लिए भी ये पहला टेस्ट है. ऐसे में पहले से टीम के सदस्य रहे पदाधिकारियों को अपने प्रभार के क्षेत्रों में दमखम दिखाना होगा. सरकार के मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों में तालमेल भी इसमें दिखने वाला है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पिछली बार चुनौती बने मेरठ और अलीगढ़ में पार्टी की विशेष रणनीति

दरअसल, पार्टी में सभी 17 नगर निगमों और 200 नगर पालिका परिषद सहित नगर पंचायतों में जीत का लक्ष्य तय किया है. इस बार शाहजहांपुर नगर निगम बना है. बीजेपी ने पिछली बार 16 में से 14 नगर निगमों पर जीत दर्ज की थी. मेरठ और अलीगढ़ में बीएसपी प्रत्याशी को जीत मिली थी. इस दोनों नगर निगमों पर पार्टी की नजर रहेगी. जाहिर है पार्टी इसके लिए पिछली बार हार के कारणों और इस बार रणनीति को धार देने पर मंथन करेगी. इसके साथ ही नए बने नगर निगम शाहजहांपुर में भी पार्टी को ताकत लगानी होगी.

पार्टी का लक्ष्य इस बार सभी नगर निगम जीत कर अपने मेयर बनाने का है. बैठक में इस बात पर मंथन होगा कि नगर निगम चुनाव के मुद्दे क्या हों. इसके साथ ही कार्य विभाजन और बूथ मैनेजमेंट पर भी चर्चा होगी. प्रत्याशियों की योग्यता को लेकर भी दिन भर चलने वाली बैठक में मंथन होगा.

अलग अलग क्षेत्रों की फोकस्ड बैठक 

आपको बता दें कि शनिवार को अलग अलग क्षेत्रों की बैठक होगी. 10:30 बजे से कानपुर-बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र की बैठक शुरू हो गई है. जबकि दोपहर 1:30 बजे पश्चिम और ब्रज क्षेत्र की बैठक होगी. दोपहर 3 बजे काशी और गोरक्ष क्षेत्र के चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजकों की बैठक होगी. शाम को 5 बजे से 7 बजे तक नगर निगमों के प्रभारियों और संयोजकों की बैठक होगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT