UP चुनाव: कई एग्जिट पोल में BJP की बंपर जीत, तो कुछ में SP के लिए भी उम्मीद
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद कई न्यूज चैनलों/एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल्स के आंकडे़…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद कई न्यूज चैनलों/एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल्स के आंकडे़ जारी किए हैं. इनमें से कई एग्जिट पोल्स में बीजेपी+ को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है, तो कुछ में बीजेपी+ को बहुमत से थोड़ा ही आगे दिखाया गया है. चलिए, इन एग्जिट पोल्स के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 228-244, एसपी+ को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8, जबकि अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.
India Today-Axis My India एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 288-326, एसपी+ को 71-101, बीएसपी को 3-9, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जी न्यूज-डिजाइनबॉक्स्ड एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 223-248, एसपी+ को 138-157, बीएसपी को 5-11, कांग्रेस को 4-9, जबकि अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Times Now-Veto एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी+ को 225, एसपी+ को 151, बीएसपी को 14, कांग्रेस को 9 और अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.
News24 Today’s Chanakya एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी+ को 294, एसपी+ को 105, बीएसपीको 1, कांग्रेस को 1 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT
IndiaTV-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी+ को 240-250, एसपी+ को 140-150, बीएसपी को 6-12, कांग्रेस को 2-4 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
India Tv Ground Zero एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी+ 180-220 सीट, एसपी+ 168 से 208, बीएसपी 2-12, कांग्रेस 2-8 जबकि अन्य के खाते में 2-4 सीट जाने का अनुमान है.
Sapiens एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी+ को 207-217, एसपी+ को 155-165, बीएसपी को 12-17, कांग्रेस को 7-12 और अन्य को 3-8 सीटें मिलने का अनुमान हैा
ADVERTISEMENT
जिन एग्जिट पोल्स में बीजेपी गठबंधन बहुमत से थोड़ा ही आगे है, अगर उनके आंकड़ों में बीजेपी+ के लिए दिख रहीं अनुमानित सीटें असल नतीजों में कम होती हैं तो बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है.
(बता दें कि इन एग्जिट पोल्स को महज संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह जरूरी नहीं है कि इन संकेतों की झलक चुनावी नतीजों में दिखे ही दिखे.)
एग्जिट पोल: UP में जाट वोटरों के आंकड़े चौंका रहे! मुस्लिम-ब्राह्मण वोटरों का रुख भी जानिए
ADVERTISEMENT