यूपी चुनाव: डिंपल यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार! बोले- ‘हां, मैं भगवाधारी हूं’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (बिना नाम लिए) समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद डिंपल यादव के एक बयान पर पलटवार किया है.

27 फरवरी को गोरखपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “आपने समाजवादी पार्टी के कुछ लोगों के बयान सुने होंगे. वह बयान सृष्टि, सनातन धर्म, भारत के संत समाज का अपमान करने वाला है. उन्होंने भगवा को जंग के साथ जोड़ा है…हां मैं कह सकता हूं कि मैं भगवाधारी हूं. मुझे लगता है हर गोरखपुरवासी को कहना चाहिए कि हम भी भगवाधारी हैं, यूपी के हर लोग कहेंगे कि वे भगवाधारी हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “ये भगवा सृष्टि की उर्जा का रंग है, भगवान सूर्य की किरणें भी भगवा रंग की ही होती हैं, जो अग्नि हम सबकी उर्जा का कारण है, उसका रंग भी भगवा ही है. वैश्विक मंच पर स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं, उनका पहनावा भगवा ही था.”

बता दें कि 25 फरवरी को सिराथू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने कहा था, “मौजूदा डबल इंजन की सरकार है…जब लोहे में जंग लगता है, तो उसका रंग क्या होता है? मुझे लगता है जिस रंग के कपड़े हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री पहनते हैं, उसी रंग का होता है. ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: CM योगी के कपड़ों के रंग का जिक्र कर डिंपल ने कसा तंज, BJP ने किया पलटवार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT