मीरापुर उपचुनाव में BJP+RLD गठबंधन किसे दे सकता है टिकट? जानें चंद्रशेखर ने कैसे बिगाड़ा सपा का खेल
Meerapur by-election News: भाजपा-रालोद गठबंधन से याशिका चौहान को मिल सकता है टिकट. सीट पर सपा, बसपा और आजाद समाज पार्टी के बीच कड़ी टक्कर. जानें मीरापुर के सियासी समीकरण.
ADVERTISEMENT

Meerapur Byelection
Meerapur by-election News: उत्तर प्रदेश में जल्द ही 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लेकर विपक्ष ने अपनी कमर कस ली है. जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट भी शामिल है. इस बीच लोगों के मन के कई सवाल हैं. मसलन भाजपा-रालोद गठबंधन इस बार मीरापुर से किसे टिकट दे सकता है और क्या है इस सीट का सियासी समीकरण? इस सवाल का जवाब हासिल करने के लिए यूपी Tak ने पश्चिमी यूपी के वरिष्ठ पत्रकार आस मोहम्मद कैफ से खास बातचीत की. खबर में आगे विस्तार से जानिए उन्होंने हमें क्या-क्या बताया?









