लखनऊ: ओम प्रकाश राजभर ने शुरू की ‘सावधान यात्रा’, लगे हाथ अखिलेश और नीतीश को भी घेरा
Om Prakash Rajbhar News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने सोमवार से सावधान यात्रा की शुरुआत की है. लखनऊ, अंबेडकर नगर, मऊ, गाजीपुर होते हुए यात्रा…
ADVERTISEMENT
Om Prakash Rajbhar News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने सोमवार से सावधान यात्रा की शुरुआत की है. लखनऊ, अंबेडकर नगर, मऊ, गाजीपुर होते हुए यात्रा 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में खत्म होगी. पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली कर ओम प्रकाश राजभर यूपी और बिहार की राजनीति में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे. उत्तर प्रदेश में इस सावधान यात्रा के दौरान 33 जनसभाओं को ओमप्रकाश राजभर और उनकी पार्टी के पदाधिकारी संबोधित करेंगे.
Lucknow News: लखनऊ में सावधान यात्रा को रवाना करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि जातिगत जनगणना के नाम पर पिछड़ों दलितों और अति पिछड़ों का वोट तो सभी पार्टियां लेती हैं लेकिन जातिगत जनगणना कोई नहीं कराना चाहती. उन्होंने लगे हाथ समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव और बिहार सीएम नीतीश कुमार भी घेरा है.
लखनऊ में सावधान यात्रा को रवाना करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि जातिगत जनगणना के नाम पर पिछड़ों, दलितों और अति पिछड़ों का वोट तो सभी पार्टियां लेती हैं लेकिन जातिगत जनगणना कोई नहीं कराना चाहती. उन्होंने लगे हाथ समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव और बिहार सीएम नीतीश कुमार को भी घेरा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में रही लेकिन उसने जातिगत जनगणना नहीं कराई. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है तो हम उनसे जातिगत जनगणना (Caste Census) को लेकर सवाल करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी मांग है कि गरीबों के लिए समान शिक्षा और स्वास्थ्य मुहैया कराया जाए. इस उद्देश्य के लिए सावधान यात्रा निकाली जा रही है.’ इसी क्रम में सोमवार को ढोल, नगाड़ों के शोर और कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ राजभर ने इस यात्रा की शुरुआत की है. आपको बता दें कि पहले दिन अंबेडकर नगर में सावधान यात्रा की रैली होगी.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ओम प्रकाश राजभर यूपी में अखिलेश यादव को लेकर खासा हमलावर हैं. उन्होंने यहां तक आरोप लगाए हैं कि अखिलेश यादव उनकी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं इसलिए लालच देकर SBSP नेताओं से इस्तीफे करवाए जा रहे हैं और उनके खिलाफ बयानबाजी करवाई जा रही है.
‘ओपी राजभर का बस्ती में आना मना है’- मुख्तार अंसारी के गढ़ में राजभर के खिलाफ लगे पोस्टर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT