बलिया में बेटे को लेकर सपा MLA की कोतवाल से तू तू-मैं मैं, आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल

अनिल अकेला

Ballia News: बलिया में कोतवाल और फेफना से सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के बीच हुई तू-तू मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Ballia News: बलिया में कोतवाल और फेफना से सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के बीच हुई तू-तू मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस पिकेट बूथ के पास विधायक के बेटे ने अपनी कार खड़ी की थी, जिसके बाद कोतवाल प्रवीण सिंह ने ऐतराज जताया. इसपर सपा विधायक के बेटे और कोतवाल के बीच जमकर वाद विवाद हो गया. तू-तू मैं-मैं इतनी बढ़ गई कि सपा विधायक संग्राम सिंह यादव अपने बेटे का पक्ष लेने मौके पर पहुंच गए.

आपको बता दें कि सपा विधायक और कोतवाल के बीच भी जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. सपा विधायक एसपी को मौके पर बुलाने के लिए अड़ गए. आरोप है कि इस बीच विधायक संग्राम सिंह यादव ने कोतवाल प्रवीण सिंह को धक्का भी दिया. वहां खड़े इंस्पेक्टर ने बीच-बचाव भी किया. इसके बाद विधायक उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कहकर बेटे को लेकर चले गए.

सपा विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा,

“मेरे लड़के से इन्होंने (कोतवाल) ने कहा कि तुम्हारे बाप को देख लूंगा और गाली दी. सपा की सरकार नहीं है इसलिए ये सपा के लोगों को गाली दे रहे हैं.”

संग्राम सिंह यादव

यह भी पढ़ें...

विधायक के बेटे ने कोतवाल से क्या कहा था?

आपको बता दें कि छठ पर्व के चलते कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए कोतवाल प्रवीण सिंह पुलिस पिकेट बूथ के सामने बैठे थे. उसी दौरान फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव का बेटा पिकेट के सामने गाड़ी खड़ा कर बाजार जाने लगा. कोतवाल ने गाड़ी हटाकर दूसरी जगह खड़ी करने को कहा. आरोप है कि इसके बाद विधायक के बेटे ने कोतवाल को बूथ के अंदर बैठने की हिदायत दे दी और फिर विवाद बढ़ गया.

मुलायम सिंह यादव के नाम पर बलिया में बनेगा संवाद केन्द्र, भाजपा नेता ने किया ऐलान

    follow whatsapp