सोनेलाल पटेल जयंती विवाद: हिरासत में ली गईं पल्लवी, मां बोलीं- अनुप्रिया सामने आए तो…

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ में एक ही स्थान पर पिता सोनेलाल पटेल की जयंती (Sone lal Patel Birth Anniversary) मनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) और उनकी बहन व सिराथू विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है.

ताजा जानकारी के अनुसार, अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल की जयंती के लिए शनिवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम करने जा रहीं पल्लवी पटेल को पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद हयात होटल के बाहर पल्लवी पटेल अपनी मां कृष्णा पटेल, सुभापसा के मुखिया ओपी राजभर सहित कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गईं. इसके बाद पुलिस ने सबको हिरासत में ले लिया.

क्या है मामला?

आपको बता दें कि पल्लवी पटेल ने अनुप्रिया पटेल पर सोने लाल पटेल की जयंती का कार्यक्रम ना कराने देने का आरोप लगाया है. पल्लवी के अनुसार, रविंद्रालय, विश्वेश्वरय्या हॉल और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल की परमिशन लेने के बावजूद उन्हें परमिशन नहीं मिली. सिराथू विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘अनुप्रिया अपने पद और सरकार का दुरुपयोग कर रही हैं, उन्होंने कार्यक्रम न करने देने की साजिश रची है.’

अनुप्रिया पटेल के पति पर हमला बोलते हुए पल्लवी ने कहा, “आशीष पटेल कौन होते हैं बताने वाले कि कार्यक्रम कहां किया जाए?”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस पूरे प्रकरण पर अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल ने गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, “बेटी का दिमाग खराब हो गया है. डॉक्टर सोनेलाल पर पत्नी होने के नाते पहले मेरा हक है. अगर अनुप्रिया मेरे सामने आए तो दो हाथ लगा दूंगी. अपने स्तर से नीचे गिर गई है अनुप्रिया और अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.”

कृष्णा पटेल ने आगे कहा, “पल्लवी को केशव प्रसाद मौर्य को हराने के लिए परेशान किया जा रहा है. अपनी ताकत से अनुप्रिया परिवार को परेशान कर रही है. प्रॉपर्टी की कोई लड़ाई नहीं है. अनुप्रिया खुद आगे बढ़ने के लिए सबको पीछे धकेल रही है.”

ADVERTISEMENT

दरअसल, सोने लाल पटेल के देहांत के बाद पार्टी दो धड़ों (अपना दल सोनेलाल और अपना दल कमेरावादी) में बंट गई थी. अपना दल (सोनेलाल) का नेतृत्व अनुप्रिया जबकि अपना दल (कमेरावादी) का संचालन उनकी मां करती हैं.

सोनेलाल पटेल जयंती विवाद: देर रात मुलाकात के लिए CM आवास पहुंचीं पल्लवी, योगी नहीं मिले

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT