सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने को लेकर बवाल, पल्लवी बोलीं- लखनऊ में बुकिंग कराई जा रही कैंसिल
सिराथु से विधायक पल्लवी पटेल ने अपने पिता सोनेलाल पटेल का जन्म दिवस मनाने के लिए लखनऊ में हॉल नहीं मिलने पर मोर्चा खोल दिया…
ADVERTISEMENT

सिराथु से विधायक पल्लवी पटेल ने अपने पिता सोनेलाल पटेल का जन्म दिवस मनाने के लिए लखनऊ में हॉल नहीं मिलने पर मोर्चा खोल दिया है. उनका आरोप है कि उनके पिता सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए लखनऊ में हॉल नहीं मिल रहा है. अपना दल (कमेरावादी) की विधायक इसी सिलसिले में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची थीं. ध्यान देने वाली बात है कि पल्लवी के पिता सोनेलाल पटेल अपना दल के संस्थापक हैं. हालांकि सोने लाल पटेल के देहांत के बाद पार्टी दो धड़ों में बंट चुकी है.









