सोनेलाल पटेल जयंती विवाद: देर रात मुलाकात के लिए CM आवास पहुंचीं पल्लवी, योगी नहीं मिले

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ में एक ही स्थान पर पिता सोनेलाल पटेल की जयंती (Sone lal Patel Birth Anniversary) मनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) और उनकी बहन व सिराथू विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के बीच विवाद खड़ा हो गया.

इस बीच खबर मिली है कि शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे पल्लवी पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से उनके आवास पर मिलने पहुंची थी, लेकिन सीएम ने मिलने से इनकार कर दिया.

आपको बता दें कि पिता सोनेलाल पटेल की जयंती दोनों ही बहन लखनऊ (Lucknow News) स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाना चाहती हैं. मगर यहां पल्लवी पटेल को कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं मिली है. गौरतलब है कि सोनेलाल पटेल अपना दल के संस्थापक थे. उनके देहांत के बाद पार्टी दो धड़ों (अपना दल सोनेलाल और अपना दल कमेरावादी) में बंट गई थी.

पल्लवी पटेल ने क्या कहा?

सिराथू विधायक ने कथित रूप से कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“सरकार हमें मेरे पिता सोने लाल पटेल की जयंती मनाने की अनुमति नहीं दे रही है. हमने तीन स्थान चिह्नित किए हैं, लेकिन सरकार के दबाव में तीनों स्थान रद्द कर दिए गए हैं. मैं देर रात सीएम से मिलने आई, लेकिन वह मुझसे नहीं मिले. आखिर क्या वजह है कि तीन तीन जगह से मेरा प्रोग्राम कैंसल हो रहा है. मैं अपना प्रोग्राम कैसे भी करूंगी.”

पल्लवी पटेल

विधायक पल्लवी पटेल ने कहा , “मैं भी इस प्रदेश की जनता हूं. मेरे साथ अन्याय हो रहा है. मुझे केशव प्रसाद मौर्य को हराने की सजा मिली है. कमिश्नर कहते है की ऊपर से प्रेशर है, तो कौन सा ऊपर से प्रेशर है?

गौरतलब है कि पल्लवी पटेल ने ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव कौशांबी की सिराथू सीट से हराया था.

ADVERTISEMENT

मामले में अपना दल (एस) ने क्या कहा?

इधर मामले में अपना दल (सोनेलाल) ने अपना पक्ष रखते हुए लेटर जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है, “यशःकायी डॉक्टर साहब का जन्मदिन मनाने के लिए हमारी पार्टी ने 18 जून को ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को बुक कराने से लेकर सभी तरह की प्रशासनिक अनुमति लेने की प्रक्रिया दिनांक 24 जून तक पूरी कर ली थी. कार्यक्रम के ठीक दो दिन पूर्व 30 जून को अपना दल (एस) के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर ही अपना कार्यक्रम कराने का आपका प्रयास बताता है कि आप डॉक्टर साहब के जन्मदिन पर बेवजह विवाद कर तमाशा बनाना चाहती हैं.’

केशव मौर्य को हराने वालीं पल्लवी पटेल के पति ने पार्टी से दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT