SP सांसद ने फेसबुक पर लिखा- ‘बाबरी हमारे सीनों में महफूज है’, BJP ने बोला हमला
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपनी एक फेसबुक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. बर्क ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद को…
ADVERTISEMENT
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपनी एक फेसबुक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. बर्क ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद को लेकर यह पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने लिखा, ”बाबरी हमारे सीनों में महफूज है, ना हम भूले हैं और ना हमारी नस्लें भूलेंगी कभी इंशाअल्लाह.”
बर्क की इस पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हमला बोला है. बीजेपी उत्तर प्रदेश ने ट्वीट कर कहा है, ”हार के डर से बौखलाई सपा के चेहरे से नकाब हटने लगा है…अखिलेश के खास सांसद की चुनाव से पहले ‘नफरती साजिश”’
हार के डर से बौखलाई सपा के चेहरे से नकाब हटने लगा है…
अखिलेश के खास सांसद की चुनाव से पहले 'नफरती साजिश'#सपा_मतलब_गुंडागर्दी pic.twitter.com/tDpqjIwaHY
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 6, 2021
बता दें कि छह दिसंबर के दिन अयोध्या में राम मंदिर की सांकेतिक नींव रखने के लिए उमड़ी भीड़ ने बाबरी मस्जिद ढहा दी थी.
इस घटना के बाद देश के कई इलाकों में साम्प्रदायिक दंगे भड़क उठे थे, जिनमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ था. बाबरी विध्वंस के बाद उत्तर प्रदेश में 6 दिसंबर की तारीख काफी संवेदनशील होती है और प्रशासन के सामने शांति बरकरार रखने की बड़ी चुनौती होती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
6 दिसंबर 1992: जानें इस दिन की पूरी कहानी, जब ‘अयोध्या’ से बदल गई पूरे देश की राजनीति
ADVERTISEMENT