BJP पुलिस के जरिए लोकतंत्र चलाना चाहती है, इसे बचाने के लिए जनता को आगे आना होगा: अखिलेश

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को हुए मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पुलिस के जरिए लोकतंत्र चलाना चाहती है और इसे बचाने के लिये जनता को आगे आना होगा.

पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल के निधन पर मंगलवार को शोक संवेदना व्यक्त करने इंदरगढ़ पहुंचे अखिलेश ने उपचुनावों का जिक्र करते हुए कहा, ”प्रदेश में हुए उपचुनाव में विपक्षी पार्टियों को पुलिस द्वारा डराया गया. लोकतंत्र को बचाने के लिये जनता को आगे आना पड़ेगा.”

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”वह पुलिस के सहारे लोकतंत्र चलाना चाहती है और विपक्षी पार्टियों को डराना—धमकाना चाहती है. मैनपुरी में सपा कार्यकर्ता काफी मजबूत थे, इसलिये उन्होंने मुकाबला किया। रामपुर में भी मुकाबला किया लेकिन वहां जनता से ज्यादा पुलिस लगा दी गई. इसलिए अब जनता को आगे आना होगा और लोकतंत्र को बचाना होगा.”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा जब लोकतंत्र बचेगा तो संविधान सुरक्षित रहेगा और संविधान सुरक्षित रहेगा तभी देश सुरक्षित रहेगा.

उन्होंने उम्मीद जताई कि मैनपुरी लोकसभा और रामपुर तथा खतौली विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे सपा के पक्ष में रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि सपा ने उपचुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा पर प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. रामपुर में निवर्तमान विधायक आजम खां के परिजन ने पुलिस पर मतदाताओं को मतदान से जबरन रोकने का इल्जाम लगाया था.

कानपुर: समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज, तलाश जारी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT