रामपुर: स्वतंत्रता दिवस पर आजम खान ने बिना नाम लिए पीएम और सीएम पर लगाया तानाशाही का आरोप
76वें स्वतंत्रता दिवस (76th Independence Day) के मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) ने सोमवार को रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी…
ADVERTISEMENT
76वें स्वतंत्रता दिवस (76th Independence Day) के मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) ने सोमवार को रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी में तिरंगा फहराया. तिरंगा फहराने के बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर आजम खान ने तानाशाह हिटलर का जिक्र करते हुए बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तानाशाही का आरोप लगाया.
आजम खान ने कहा है, “तानाशाह कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, कितना भी जालिम क्यों ना हो, एक दिन उसका अंत हो जाता है और फिर अपने को सर्वश्रेष्ठ मानने वाला खुद अपने ही लोगों में घृणा का पात्र बन जाता है, उसके अपने ही लोग उसे याद भी करना नहीं चाहते.”
सपा नेता ने अपनी स्पीच के दौरान कहा, “बहुत तेजी से वक्त गुजरता है, आने वाले वक्त का तो डर होता है, लेकिन गुजरा हुआ वक्त सिर्फ यादें छोड़ जाता है, कुछ अच्छी भी होती हैं, बुरी भी होती हैं. देखना यह होता है कि हमारे अंदर कुववते से बर्दाश्त कितनी है और हम किसी ऊंचे पहाड़ के सामने खड़े होकर अपने आप को कितना बोना महसूस करते हैं, जबकि पहाड़ ऊंचा नहीं होता है. पहाड़ कभी भी गिराया जा सकता है, कल भी इंसान ही ऊंचा था, आज भी इंसान ऊंचा है और कल भी इंसान ही ऊंचा रहेगा.”
उन्होंने कहा कि लोगों की सोच गलत हो सकती है और बहुत से लोग जो एहसास-ए-कमतरी में जिंदा रहते हैं वह उसी एहसास-ए-कमतरी के साथ खत्म हो जाते हैं. तारीख उन्हें कभी भी याद नहीं रखती.
आजम खान ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“जब मैं जर्मनी में था, तो मैंने एक शोरूम में हिटलर का जिक्र किया था, वो दुकानदार अपना सामान बेचने के बजाय अंदर चला गया और वापस नहीं आया. मैंने पूरी जर्मनी में कहीं हिटलर की तस्वीर या उसका स्टेचू नहीं देखा. वह हिटलर जो यह कहता था कि हम पूरी दुनिया पर राज करने के लिए पैदा हुए हैं और हमारी ही कौम सबसे आला और अफजल है. आज पूरी दुनिया उस सोच और उस शख्स के नाम से अपने आपको बहुत दूर रखती है. यहां तक कि उसका अपना वतन उसको याद नहीं करना चाहता.”
आजम खान
सपा नेता आजम खान की हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट, जानें मेदांता में किस बीमारी का हो रहा इलाज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT