रामचरितमानस विवाद: हनुमानगढ़ी के महंत बोले- अब स्वामी मौर्य के भस्म होने का समय आ गया

संतोष सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास बस्ती में शुक्रवार को आयोजित एबीवीपी के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अब स्वामी मौर्य के भस्म होने का समय आ गया है.

रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के दिए गए बयान पर राजू दास ने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि, जब पतंगे की मौत आती है तो वह दिए की तरफ भागता है, जैसे ही वह दिए के पास जाता है जलकर भस्म हो जाता है. अब स्वामी प्रसाद मौर्य का समय जलने का आ गया है, भस्म हो जाएंगे. वह कोई धर्म गुरु नही हैं, वो एक राज नेता हैं.

राजू दास ने स्वामी मौर्य को लेकर यह भी कहा कि अगर वह इस्लाम या ईसाई के बारे में कमेंट किए होते तो अब तक उनका 72 टुकड़े हो गए होते. स्वामी प्रसाद मौर्य जिस भी दल में रहते हैं उसका बंटाधार हो जाता है, वो खुद भी चुनाव हार गए और अब सपा में शामिल होते ही उस पार्टी का भी बेड़ा गर्क कर दिया है.

स्वामी मौर्य ने पिछले महीने 22 जनवरी को एक बयान में महाकाव्य श्रीरामचरित मानस की आलोचना करते हुए कहा था कि उसके कुछ अंशों से दलितों, पिछड़ों और महिलाओं की भावनाएं आहत होती हैं, लिहाजा इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों कथित तौर पर ‘महिलाओं और दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणियों’ के उल्लेख वाले श्रीरामचरितमानस के ‘पन्ने’ की ‘फोटोकॉपी’ जलाईं थीं. उसके बाद श्रीरामचरितमानस के ‘पन्ने’ की ‘फोटोकॉपी’ जलाने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रामचरितमानस विवाद: BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर ने अखिलेश-स्वामी पर की विवादित टिप्पणी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT