रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग उठाते हुए सपा सांसद बर्क बोले- ‘सरकार को संभल से एलर्जी है?’
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने रेल बजट पर संभल से गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण की एक…
ADVERTISEMENT
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने रेल बजट पर संभल से गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण की एक बार फिर मांग उठाई है. वहीं, सपा सांसद ने सरकार पर संभल से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. साथ ही सपा सांसद ने सरकार से पूछा है कि ‘क्या संभल के लोग टैक्स नहीं देते हैं या संभल ट्रेन के नक्शे से बाहर हो चुका है?’
सपा सांसद ने कहा,
हमारी मांग है कि हमारी रेलवे लाइन संभल को वाया हसनपुर होकर गजरौला से और दूसरी तरफ चंदौसी से जोड़ दिया जाए. इसको लिंक करने से हम दिल्ली और इलाहाबाद से जुड़ जाएंगे. मैं सांसद होने के नाते रेल बजट से पहले इस मांग को हमेशा उठाता हूं, लेकिन हमारे साथ दोहरी पॉलिसी या सौतेलापन क्यों है?
शफीक उर रहमान बर्क
उन्होंने आगे कहा, “संभल मेंथा, आलू और अनाज की बहुत बड़ी मंडी है, लेकिन इसके बावजूद भी संभल को रेल लाइन से नहीं जोड़ने का मतलब सरकार को संभल से एलर्जी है. इसलिए मैं पूछना चाहता हूं कि हमारे साथ सौतेलापन क्यों बरता जा रहा है. अगर संभल रेल लाइन से जुड़ जाएगा तो लोगों को आने जाने में काफी आसानी हो जाएगी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी सांसद ने कहा, “संभल की रेल लाइन के मुद्दे को मैं कई बार उठा चुका हूं और संसद में भी बोल चुका हूं. संभल को वाया हसनपुर से होकर दिल्ली से जोड़ने के मांग को मैं आज तक उठा रहा हूं और सीधी-साधी मांग है ये.”
संभल: पुलिस आवास में मिली नवविवाहिता की लाश, मृतका के परिजनों ने लगाया ये बड़ा आरोप
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT