बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का समर्थन करने पहुंची प्रियंका गांधी, कही ये बड़ी बात

यूपी तक

Brij Bhushan Sharan Singh News: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. ओलंपियन पहलवान बृजभूषण…

ADVERTISEMENT

बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का समर्थन करने पहुंची प्रियंका गांधी, कही ये बड़ी बात
बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का समर्थन करने पहुंची प्रियंका गांधी, कही ये बड़ी बात
social share
google news

Brij Bhushan Sharan Singh News: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. ओलंपियन पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कैसरगंज से भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर भी दर्ज की है. वहीं इस बीच शनिवार यानी आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहलवानों का समर्थन करने धरना स्थल पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि एफआईआर कॉपी में क्या लिखा है और किन धाराओं में केस दर्ज किया गया है, आखिर इस बात को छिपाया क्यों जा रहा है. 

जंतर-मंतर पर पहुंची प्रियंका

शनिवार को पहलवानों के समर्थन में प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंची. बता दें कि यहीं देश के जाने-माने पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं.

इस दौरान प्रियंका ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो 2 एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसमें क्या लिखा है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं, ये भी किसी को नहीं पता. आखिर एफआईआर कॉपी को क्यों नहीं दिखाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

प्रियंका ने आगे कहा कि जब ये पहलवान मेडल जीतते हैं तो हम खुश होते हैं और इनपर गर्व करते हैं. मगर आज ये सड़क पर बैठे हैं और इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. ये सभी महिला पहलवान इस मुकाम तक आने के लिए काफी संघर्ष करती हैं.

इस दौरान प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि सरकार उन्हें यानी बृजभूषण शरण सिंह को क्यों बचा रही है.

दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा- बृजभूषण

आपको बता दें कि इससे पहले इस पूरे मामले पर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि मुझे ज्ञात हुआ है कि मेरे खिलाफ FIR हो सकती है, लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

उन्होंने आगे कहा था, “मैं पूरे तरीके से मजे में हूं. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. दिल्ली पुलिस अपनी जांच करे, पूरा भरोसा है. सब सच सामने आ जाएगा. मैं किसी से बात नहीं करूंगा, मुझे अपना मीडिया ट्रायल नहीं करवाना है.”

    follow whatsapp