शिवपाल यादव का तंज- पीडीए न तो बंटेगा, न ही कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा वह बाद में ‘पिटेगा’

भाषा

ADVERTISEMENT

Shivpal Yadav, Dimple and Dharmendra Yadav in Karhal
Shivpal Yadav, Dimple and Dharmendra Yadav in Karhal
social share
google news

Shivpal Yadav news: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर तंज कसा है. शिवपाल यादव ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) न तो बंटेगा, न ही कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा वह बाद में ‘पिटेगा’. शिवपाल यादव ने मैनपुरी में करहल विधानसभा उपचुनाव के लिये सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव के पक्ष में घिरोर में चुनावी सभा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' के बयान के बारे में पूछे जाने पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का जिक्र किया. 

उन्होंने तंज किया, ''पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) न तो बंटेगा, न कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा, बाद में पिटेगा.'' दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में सम्पन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में हिंदुओं को जातियों में नहीं बंटने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि विपक्ष चाहता है कि हिंदू लोग जातियों में विभाजित होकर कमजोर बने रहें. आदित्यनाथ ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं के मारे जाने का हवाला देकर कहा था कि 'बंटेंगे तो कटेंगे.' 

RSS ने किया है सीएम योगी के बयान का समर्थन

इस बयान की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की थी. हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उनके इस बयान का खुला समर्थन किया है. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शनिवार को मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'बंटेंगे तो कटेंगे' को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए. यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए जरूरी है.  

करहल में रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी सपा: शिवपाल यादव

शिवपाल यादव ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में करहल में घिरोर के शाहजहांपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि करहल विधानसभा उपचुनाव में तेज प्रताप ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे और करहल में समाजवादी पार्टी की जीत का रिकॉर्ड टूटेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई अन्याय, अत्याचार करें और बेईमानी करता है तो उसका नाम लिखकर रख लेना. वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डिंपल यादव ने भी योगी सरकार पर साधा निशाना

सभा को मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने भी सम्बोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील किया कि वे पूरे क्षेत्र में घर-घर जाएं और अधिक से अधिक लोगों से सम्पर्क करके वोट मांगे, करहल विधानसभा का परिणाम प्रदेश की राजनीति को दिशा देगा. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार में माताएं, बहने सुरक्षित नहीं है. स्वास्थ्य सेवाएं बर्बाद हो चुकी हैं. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में बर्बाद कर दिया है.'

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT