ओम प्रकाश राजभर ने इशारों में सीएम योगी से कह दी दिल की बात! क्या सरकार में एंट्री तय?

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Om Prakash Rajbhar news: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर जल्द ही योगी सरकार का हिस्सा बन जाएं तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं होगी. एनडीए में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने यूपी Tak के साथ एक्सक्लूसिव बाचचीत में इस ओर इशारा किया है. राजभर ने तो इशारों ही इशारों में एक तरह से अपना मनमाफिक विभाग भी बता दिया है.

ऐसा माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट में जल्द विस्तार होगा और ओम प्रकाश राजभर भी इसमें शामिल होंगे. राजभर ने बातचीत के दौरान पिछली सरकार में मिले समाज कल्याण विभाग का जिक्र किया और कहा कि वह दिव्यांग की सेवा करना चाहते हैं.

INDIA को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

आपको बता दें कि ओम प्रकाश राजभर दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की बैठक में शामिल होने के बाद लखनऊ लौटे थे. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, ‘यह लोग (अखिलेश-विपक्ष) पहले पीडीए बनाए थे. यानी पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक. जब पीडीए NDA में चला गया तो तो यह लोग इंडिया नाम लेकर आए हैं. सारा पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक तो मोदी जी के साथ जा रहा है, जो नाम चाहे रखना हो लोग रखें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से राजभर ने पल्ला झाड़ा

खास बातचीत के दौरान ओमप्रकाश राजभर SBSP विधायक अब्बास अंसारी से पल्ला झाड़ते हुए भी नजर आए. राजभर ने कहा कि, ‘अब्बास अंसारी अखिलेश यादव के प्रत्याशी और प्रतिनिधि थे. सिर्फ मेरी पार्टी का सिंबल था. जेल में जाने के बाद मेरी कोई मुलाकात नहीं हुई और मेरा कोई लेना-देना अब्बास अंसारी से नहीं है.’

सीएम योगी ने की थी राजभर के लिए पैरवी?

ओम प्रकाश राजभर ने इस बीच एक बड़ा खुलासा भी किया. राजभर से सवाल हुआ कि अभी सीएम योगी ने एनडीए में उनकी एंट्री का वेलकम नहीं किया है, कोई ट्वीट भी नहीं आया. इसपर राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही उन्हें NDA में लेने की पैरवी की थी. राजभर बोले, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही बनारस में प्रधानमंत्री को मुझे NDA में लाने को कहा. मेरे लिए गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की, तो जल्दी हम लोग मिलकर काम करेंगे.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT