नगीना सांसद चंद्रशेखर ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग
Chandrshekhar Azad News: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री से एक महत्वपूर्ण मांग की है
ADVERTISEMENT
Chandrshekhar Azad News: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री से एक महत्वपूर्ण मांग की है. चंद्रशेखर ने अनुरोध किया है कि 8वें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि देश के कर्मचारियों को अपनी आय और जीवन स्तर में सुधार की आवश्यकता है, और वेतन आयोग इसके लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
चंद्रशेखर आजाद ने पत्र में यह भी कहा कि पिछले वेतन आयोग के बाद से आर्थिक परिस्थितियों में बदलाव आया है और नए आयोग की आवश्यकता महसूस की जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए ताकि कर्मचारियों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके. उनके इस कदम को राजनीतिक हलकों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह सीधे कर्मचारियों और जनता के हित से जुड़ा हुआ है.
चंद्रशेखर ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, "मैं आपका ध्यान 8वें वेतन आयोग के गठन के संबंध में आकृष्ट करते हुए सादर अवगत कराना चाहता हूं कि देश के विकास में एवं सरकार की योजनाओं को धरातल पर आम जनमानस तक पहुंचने में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. सरकारी कर्मचारियों का वेतनमान, भत्ते एवं अन्य सेवा शर्तें समय-समय पर समीक्षा एवं अद्यतन किए जाने की आवश्यकता होती है. ताकि वे महंगाई और जीवनयापन की बढ़ती लागत का सामना कर सकें. 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हुए काफी वक्त हो चुका है और इस दौरान जीवनयापन की लागत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है."
उन्होंने आगे कहा, "अस्तु माननीय प्रधानमंत्री महोदय से अनुरोध है कि 8वें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शीघ्र शुरु करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें, मुझे विश्वास है कि आप इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अवश्य विचार करेंगे."
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT