यूपी के मंत्री और विधायक आज करेंगे रामलला के दर्शन, अखिलेश यादव ने न्योते पर कह दी बड़ी बात
उत्तर प्रदेश के सभी विधायक अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. राज्य सरकार की ओर से उन्हें रोडवेज की प्रीमियम बसों से दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सभी विधायक अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. राज्य सरकार की ओर से उन्हें रोडवेज की प्रीमियम बसों से दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा. वहीं एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायक अयोध्या दर्शन करने जा रहे हैं तो दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष का न्यौता ठुकरा दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जब समय था बुलाने का अब तो नहीं बुलाया गया. आपको खुद कार्ड नहीं बांटने को दिया गया. हम भगवान शिव की पूजा कर कर हम लोग जरूर जाएंगे और परिवार के साथ जाएंगे जब भगवान बुलाएंगे तब हम जाएंगे आपके बुलाने पर नहीं जाएंगे.
मंत्री और विधायक आज करेंगे रामलला के दर्शन
बता दें कि योगी सरकार ने यूपी परिवहन निगम के एमडी को बसों की व्यवस्था करने के लिए कहा है. इस दौरान विधायकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. लखनऊ से अयोध्या तक के रूट में पड़ने वाले सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है. संबंधित थानों की जिम्मेदारी विधायकों की बसों को अपने क्षेत्र से सेफ पास देने की होगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर यातायात की निगरानी करेगी, की कहीं जाम की स्थिति उत्पन्न न हो.
लक्जरी रोडवेज बसों से पहुंचेंगे अयोध्या
विधायकों की बसों को पुलिस एस्कॉर्ट करेगी. विधायकों के अयोध्या में दर्शन करके वापस लखनऊ लौटने तक संबंधित जिलों के पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में बताया था कि सदन के सभी सदस्य 11 फरवरी को भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. स्पीकर सतीश महाना ने मुख्यमंत्री का निमंत्रण सभी सदस्यों तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
विधानभवन के गेट नंबर 1 और 3 पर बसें खड़ी रहेंगी और सुबह विधायकों को लेकर अयोध्या रवाना होंगी. यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश सिंह के निर्देश पर विधायकों को ले जाने वाली रोडवेज बसों में साफ-सफाई और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. सभी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर नेम प्लेट के साथ यूपी रोडवेज की वर्दी पहने रहेंगे. सभी बसों में पर्दे और अग्निशमन यंत्र लगे हैं. प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्ट एड किट भी उपलब्ध रहेंगी. विधायक रामधुन सुनते हुए लखनऊ से अयोध्या की यात्रा करेंगे.
ADVERTISEMENT