हाथरस भगदड़ कांड की SIT रिपोर्ट पर मायावती ने उठाए सवाल, भोले बाबा पर बोला बड़ा हमला
Mayawati on Hathras Stampede SIT Report: हाथरस भगदड़ मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) ने उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. आपको बता दें कि SIT की इसी रिपोर्ट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने सवाल उठाए हैं.
ADVERTISEMENT

मायावती का भोले बाबा पर बड़ा हमला
Mayawati on Hathras Stampede SIT Report: हाथरस भगदड़ मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) ने उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. आपको बता दें कि SIT की इसी रिपोर्ट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने सवाल उठाए हैं. मायावती ने X (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि SIT की यह रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं है, बल्कि राजनीति से प्रेरित ज्यादा है. मायावती ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्य आयोजक 'भोले बाबा' की भूमिका के बारे खामोशी बड़ी चिंता का कारण है. और सरकार ने भोले बाबा उर्फ सूरजपाल पर कड़ी कार्रवाई के बजाय उसे क्लीन चिट देने का प्रयास किया है.









