2024 के चुनाव में मायावती अकेले लड़ेंगी तो UP में मिलेंगी कितनी सीट? लेटेस्ट सर्वे का नतीजा देखिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब केवल 7 महीने का ही समय शेष रह गया है. बीजेपी नीत गठबंधन के साथ 38 दल है तो वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया में 26 पार्टियां शामिल है. जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती इन दोनों गठबंधन की हिस्सा नहीं है. इस बीच इंडिया टुडे और C-वोटर्स के जो आंकड़े आए हैं, वो यह बता रहे हैं कि UPA के भंग होने और ‘INDIA’ के बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में विपक्षी समूह को फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. लोकसभा चुनाव के लिए एक ताजा सर्वे बीएसपी पार्टी की टेंशन बढ़ा सकती है.

किसे मिल सकते हैं कितने % वोट?

इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के अनुसार, आज लोकसभा चुनाव हुए तो यूपी में एनडीए को 49.4 फीसदी, ‘इंडिया’ को 37.9 फीसदी, बसपा को 7.7 फीसदी और अन्य के खाते में 5.3 फीसदी वोट आ सकते हैं.

बसपा को मिलेंगी कितनी सीटें?

इंडिया टुडे- सी वोटर सर्वे में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 72 सीटें NDA गठबंधन को जाती दिख रही हैं. वहीं सपा, कांग्रेस सहित I.N.D.I.A गठबंधन के खाते में महज 8 सीटें ही जा रही हैं. वहीं मायावती की अगुवाई वाली बसपा के खाते में एक भी सीट नहीं जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

2019 में ऐसा था यूपी का रिजल्ट

2019 के लोकसभा परिणाम में बीजेपी को 62, अपना दल को 2, कांग्रेस को एक, बसपा को 10 और सपा को 5 सीटों पर जीत मिली थी. बाद में 3 जगहों पर उपचुनाव हुए। इसमें रामपुर और आजमगढ़ में बीजेपी ने कब्जा जमा लिया. वहीं मैनपुरी में सपा की डिंपल यादव जीतकर आईं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT