लेटेस्ट न्यूज़

मधुमिता के पेट ने खोला था अमरमणि त्रिपाठी का गंदा राज, पूर्वांचल के बाहुबली की कहानी जानिए

यूपी तक

Amarmani Tripathi News: उत्तर प्रदेश की सियासी फिजाएं कुछ ऐसी हैं कि यहां बाहुबली नेताओं का दबदबा रहता है. ये बाहुबली नेता सरकार चाहे किसी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Amarmani Tripathi News: उत्तर प्रदेश की सियासी फिजाएं कुछ ऐसी हैं कि यहां बाहुबली नेताओं का दबदबा रहता है. ये बाहुबली नेता सरकार चाहे किसी की भी हो उसके खास हो जाते हैं. विचारधारा से इतर चलने वाले इन बाहुबली नेताओं में एक समय शुमार थे अमरमणि त्रिपाठी. पूर्वांचल के सबसे बड़े बाहुबली नेताओं में से एक रहे हरिशंकर तिवारी के राजनीतिक वारिस कहे जाने वाले अमरमणि त्रिपाठी का जलवा कुछ ऐसा था कि चाहे सरकार सपा की रही हो या भाजपा की, वह उसका हिस्सा जरूर रहे थे. लगातार 6 बार विधायक रहे अमरमणि त्रिपाठी इस वक्त चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि उम्र कैद की सजा काट रहे वह और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi Wife) को जेल से रिहाई मिल गई है. बता दें कि ये दोनों मधुमति शुक्ला हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे थे.

यह भी पढ़ें...