RLD के BJP के साथ ‘समझौता’ होने के लग रहे आरोपों पर जयंत चौधरी ने दिया ये बड़ा जवाब
जयंत चौधरी ने कहा, ‘‘आप चौधरी चरण सिंह की महान विरासत की तुलना 2024 के छोटे से चुनाव से कर रहे हैं, आप उनके कद को कम कर रहे हैं और उनके समर्थकों का अपमान कर रहे हैं. यह भारत रत्न जैसे सम्मान का अपमान है.’’
ADVERTISEMENT

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) नेता जयंत चौधरी ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विरासत की तुलना 2024 के ‘छोटे से चुनाव’से करना उनके कद को कम करना है. इसी के साथ उन्होंने रालोद और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के बीच ‘समझौते’के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.









