धनंजय सिंह के जेल जाने पर नाराज समर्थक दिखा रहे बवालिया रंग, पत्नी श्रीकला ने अब की ये अपील
धनंजय सिंह को सजा का ऐलान होते ही न्यायालय परिसर में जमा हुए उनके तमाम समर्थक मायूस हो गए.वहीं, अब धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने बाहुबली नेता के समर्थकों के लिए एक खास अपील की है.
ADVERTISEMENT

Dhananjay Singh News: जौनपुर की विशेष सांसद-विधायक अदालत ने अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में बुधवार को बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके एक सहयोगी को सात-सात साल की कैद और जुर्माने की सजा सुनाई. इस सजा के बाद धनंजय अब आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. सजा का ऐलान होते ही न्यायालय परिसर में जमा हुए धनंजय सिंह के तमाम समर्थक मायूस हो गए. मौके मौजूद एक महिला रोते हुए भी नजर आई. वहीं, अब धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने बाहुबली नेता के समर्थकों के लिए एक खास अपील की है.









