समाजवादी पार्टी MLC पम्पी पर छापा, कंपनियों से कनेक्शन को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी
समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन, जिनके ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है, वह डायरेक्टर और पार्टनर के तौर पर 18 कंपनियों…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन, जिनके ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है, वह डायरेक्टर और पार्टनर के तौर पर 18 कंपनियों से जुड़े रहे हैं, सूत्रों ने इंडिया टुडे को इस बात की जानकारी दी है.
कन्नौज में प्रगति अरोमा ऑइल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी तलाशी करने वाले आईटी अधिकारी पुष्पराज जैन के वित्तीय रिकॉर्ड के जरिए पता लगा रहे हैं कि क्या एसपी नेता की ओर से कोई वित्तीय अनियमितता हुई है. पुष्पराज जैन इस फर्म के डायरेक्टर्स में से एक हैं जो इत्र बनाने के व्यवसाय में है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा पुष्पराज, 12 और कंपनियों के डायरेक्टर और 5 कंपनियों में पार्टनर रहे हैं.
कंपनियों की लिस्ट और उनमें पुष्पराज जैन की स्थिति
प्रशस्ति एग्रो फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड – डायरेक्टर – 18 जून 2012
ADIJIN परफ्यूम्स प्राइवेट लिमिटेड – डायरेक्टर – 03 फरवरी 2014
ADVERTISEMENT
प्रशस्ति डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड – डायरेक्टर – 04 अप्रैल 2005
AADI प्रॉपर्टीज LLP – इंडीविजुअल पार्टनर – 28 अक्टूबर 2013
ADVERTISEMENT
प्रशस्ति इन्फ्राटेक LLP – डेजिगनेटेड पार्टनर – 12 मई 2015
प्रशस्ति होम्स LLP – डेजिगनेटेड पार्टनर – 13 मई 2015
सुपर ए स्क्वॉयर स्टील LLP – डेजिगनेटेड पार्टनर – 10 अप्रैल 2021
स्टार ऑक्सोकेम प्राइवेट लिमिटेड – पूर्णकालिक डायरेक्टर – 20 मई 1997
प्रशस्ति बिल्डर्स LLP – इंडीविजुअल पार्टनर – 01 अक्टूबर 2013
बॉटेनिक्स नेचुरल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड – डायरेक्टर – 04 जुलाई 2020
वर्धन फ्रेग्रेंस एंड फ्लेवर्स प्राइवेट लिमिटेड – डायरेक्टर – 26 अप्रैल 2017
अनुष्का एलॉयज प्राइवेट लिमिटेड – डायरेक्टर – 25 सितंबर 2020
प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड – डायरेक्टर – 18 अक्टूबर 1989
प्रशस्ति रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड – डायरेक्टर – 10 दिसंबर 2007
प्रशस्ति प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड – डायरेक्टर – 18 जून 2012
ADIJIN हाउसिंग कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड – डायरेक्टर – 23 दिसंबर 2013
प्रशस्ति लैंडस्पेस प्राइवेट लिमिटेड – डायरेक्टर – 18 जून 2012
हाईहॉन बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड – डायरेक्टर – 16 जनवरी 2015
सूत्रों ने बताया है कि अधिकारी इन फर्मों के रिकॉर्ड भी खंगाल रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि इनमें से कितनी कंपनियां अभी भी सक्रिय हैं और मौजूदा वक्त में पुष्पराज जैन का इन फर्मों से क्या संबंध है.
ADVERTISEMENT