चंदौली की घटना का जिक्र कर मायावती का SP पर हमला, ‘अभी विजय भी नहीं मिली और ये हाल?’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने सोमवार, 6 दिसंबर को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीएसपी चीफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी संबोधित की.

इस दौरान बीएसपी सुप्रीमो ने कहा,

“आज उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में बीएसपी के लोग जिस भी रूप में अपने महिसा (भीम राव अंबेडकर) की पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं, उन्हें मैं तहे दिल से आभार प्रकट करती हूं.”

मायावती, बीएसपी चीफ

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

चंदौली की घटना का जिक्र कर मायावती ने एसपी पर बोला हमला

बीएसपी चीफ मायावती ने कहा, “कल मैं देख रही थी चंदौली में समाजवादी पार्टी के लोग और उनके विधायक किस तरीके से कानून को अपने हाथ में लेकर पुलिस से दुर्व्यवहार कर रहे थे, वो किसी से छिपा नहीं है. अभी तो विजय भी नहीं मिली है, यह हाल है.”

आपको बता दें कि रविवार को चंदौली के रामगढ़ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा था. ऐसे में समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव और उनके साथ सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थक मुख्यमंत्री योगी को जिले की समस्याओं से संबंधित पत्रक देने के लिए उनके कार्यक्रम स्थल तक जाना चाह रहे थे. मगर पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से कुछ किलोमीटर दूर रोक दिया और उनसे पत्रक की मांग की. जिस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई.

ADVERTISEMENT

मायावती ने कहा- ‘2022 में बीएसपी की पूर्ण बहुमत सरकार बनेगी’

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा, “दुख इस बात का है कुछ लोग और संगठन अपने निजी स्वार्थ के खातिर खासकर दलितों, पिछड़े वर्गों और अन्य उपेक्षित वर्गों के वोटों को बांटकर बाबा साहब के मूवमेंट को कमजोर करने में लगे रहते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी बीएसपी को अपने लोगों की भरपूर लग्न, मेहनत और मिशनरी संघर्ष पर पूरा भरोसा है कि वे विरोधियों के…हथकंडों का डटकर मुकाबला करते हुए अपने मकसद में जरूर कामयाब होंगे. साल 2022 में बीएसपी की साल 2007 से भी अधिक मजबूत पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.”

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर मायावती ने कहा,

“मेरी यूपी की जनता से ही नहीं जहां-जहां भी चुनाव हो रहे हैं, वहां के लोगों से अपील है कि उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जो भी गाइडलाइन्स आती हैं, उन्हें फॉलो करना चाहिए.”

मायावती, बीएसपी सुप्रीमो

ADVERTISEMENT

इसके अलावा मायावती ने क्या-

  • “सड़कों पर उतरने से काम नहीं चलेगा, सत्ता परिवर्तन करने से काम चलेगा.”

  • “एसपी के शासनकाल में गुंडागर्दी, माफियागर्दी चरम सीमा पर थी और बीएसपी के शासनकाल में कानून द्वारा कानून का राज चलता था.”

चंदौली: SP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला

follow whatsapp

ADVERTISEMENT