बिहार में केशव प्रसाद मौर्य की फोटो आई थी अखिलेश यादव के साथ, अब कर दी टेंशन वाली बात
UP News: बिहार विधानसभा के रुझानों में भाजपा नीत एनडीए को एकतरफा जीत मिलती हुई दिख रही है. इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ऐसी बात कही है, जो अखिलेश यादव को टेंशन दे सकती है.
ADVERTISEMENT

UP News: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा नीत एनडीए 200 सीटों के पार जाती हुई दिख रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस-महागठबंधन खबर लिखे जाने तक 34 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए हैं. बिहार के रुझानों से भाजपा में जश्न का माहौल है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. इशारों ही इशारों में उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी अपना संदेश दे दिया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात हुई थी. दोनों की फोटो काफी चर्चाओं में भी रही थी. अब केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को टेंशन देने वाली बात कर दी है. बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया X पर लिखा, मगध जीता, अवध भी जीतेंगे. साल 2027 में 2017 दोहराएंगे.
अवध भी जीतेंगे…
बता दें कि साल 2024 लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. इस हार से भाजपा को बड़ा झटका लगा था. ये हार तब हुई थी, जब वहां राम मंदिर का निर्माण किया गया था. अयोध्या लोकसभा सीट से सपा ने जीत हासिल की थी और इतिहास रचा था. माना जा रहा है कि ‘अवध जीतेंगे’ बोलकर डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव तक अपना संदेश पहुंचा दिया है.
यह भी पढ़ें...
राजद–कांग्रेस एंड कंपनी मॉडल सिर्फ धोखा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे ट्वीट किया, मतगणना के रुझान से साफ है कि बिहार की जनता का रूख साफ है- न जंगलराज, न कट्टाराज, न गुंडाराज, न तुष्टिकरण, न परिवारवाद, न घोटाला, न भ्रष्टाचार, न अहंकार और न ही जातिवाद. बिहार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में केवल सुशासन, विकास और पारदर्शी नेतृत्व ही स्वीकार है. राजद–कांग्रेस एंड कंपनी का मॉडल सिर्फ धोखा है.
आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा ने बिहार चुनाव में उप प्रभारी बनाया था और बिहार भेजा था.











