सर्वे: अगर आज हुए चुनाव तो CM योगी और अखिलेश में कौन रहेगा आगे? नतीजे चौंकाऊ
इंडिया टुडे के मशहूर मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के अगस्त के आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों में इस सवाल का जवाब है कि अगर आज चुनाव हुए तो यूपी में NDA और INDIA में कौन रहेगा आगे? नतीजे जानने के लिए विस्तार से खबर पढ़ें.
ADVERTISEMENT

UP News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) का कॉन्फिडेंस हाई है. इसकी मुख्य वजह लोकसभा चुनाव के नतीजों में यूपी के भीतर सपा का सिंगल लार्जेस्ट पार्टी के रूप में उभर कर सामने आना है. बता दें कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में 80 में से महज 5 सीट जीतने वाली सपा ने 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 सीटें जीती हैं. इस बीच इंडिया टुडे के मशहूर मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के अगस्त के आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों में इस सवाल का जवाब है कि अगर आज चुनाव हुए तो यूपी में NDA और 'INDIA' में कौन रहेगा आगे? नतीजे जानने के लिए विस्तार से खबर पढ़ें.
यूपी में CM योगी और अखिलेश में कौन रहेगा आगे?
मूड ऑफ द नेशन सर्व के आंकड़े के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगर आज चुनाव हुए तो इंडिया गठबंधन, NDA से आगे रहेगा. सर्वे में NDA को 39 जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 40 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. NDA में भाजपा को 35, जबकि अपना दल (सोनेलाल) को 2 और रालोद के खाते में भी 2 सीटें जाती हुई दिख रही हैं.
वहीं, इंडिया गठबंधन में सपा को 34 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. मायावती के नेतृत्व वाली बसपा को फिर से 0 सीटें मिलने की बात कही गई है. दूसरी तरफ अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
लोकसभा के नतीजों के बाद क्या बदला?
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में सपा ने 37 सीटें जीती थीं, जबकि मूड ऑफ द नेशन सर्वे में उसे 34 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. बात करें भाजपा की तो उसे इस सर्वे में फायदा मिलने का अनुमान लगाया है. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा के हिस्से में 33 सीटें आई थीं. मगर सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि आर आज चुनाव हुए तो भाजपा उत्तर प्रदेश में 80 में से 35 सीटें जीत सकती हैं.
यह भी पढ़ें...
देश में कौन रहेगा आगे?
आपको बता दें कि मूड ऑफ द नेशन सर्वे में देश में NDA को इंडिया गठबंधन के आगे दिखाया गया है. देश में अगर आज चुनाव होते हैं तो NDA को 299 जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 233 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. गौरतलब है कि 4 जून को आये लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को 293 जबकि इंडिया को 234 सीटें मिली थीं. बता दें कि इस सर्वे में अन्य को 11 सीटें मिलने की बात कही गई है.
कब हुआ ये सर्वे?
बता दें कि इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन का अगस्त 2024 संस्करण 15 जुलाई, 2024 से 10 अगस्त, 2024 के बीच सी-वोटर के साथ मिलकर किया गया था. सर्वे में देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में 40,591 लोगों का साक्षात्कार लिया गया. वोट और सीट शेयर में दीर्घकालिक रुझानों की पहचान करने के लिए सीवोटर के नियमित साप्ताहिक ट्रैकर के अन्य 95,872 साक्षात्कारों का भी विश्लेषण किया गया.