घोसी विधानसभा उपचुनाव: BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान 16 अगस्त को करेंगे नामांकन, ये नेता रहेंगे मौजूद

ADVERTISEMENT

इधर SP ने घोसी में सुधाकर सिंह को दिया टिकट, उधर BJP में गए दारा सिंह चौहान दिखाने लगे ताकत
इधर SP ने घोसी में सुधाकर सिंह को दिया टिकट, उधर BJP में गए दारा सिंह चौहान दिखाने लगे ताकत
social share
google news

मऊ जनपद के घोसी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और सपा की तरफ से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि बीजेपी ने दारा सिंह चौहान पर भरोसा जताया है तो वहीं सपा ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

चुनावी तैयारियों के बीच बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान अपना नामांकन दाखिल करेंगे. घोसी विधानसभा क्षेत्र के कोपागंज में स्थित बापू इंटर कॉलेज के मैदान में एक नामांकन जनसभा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सहित सूबे के कई मंत्री, सांसद और राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. बुधवार को सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर डिप्टी सीएम नामांकन जनसभा स्थल पर आएंगे.

बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने बताया कि कल हमें नामांकन करना है और इस नामांकन के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, अपना दल के राष्ट्रीय संयोजक और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, मंत्री दानिश आजाद, यूपी के खेल मंत्री गिरीश यादव, उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर उसके साथ ही हमारी पार्टी के बहुत से वरिष्ठ नेता नामांकन में शामिल होंगे.

बता दें कि दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई घोसी विधानसभा पर उपचुनाव होने हैं. हाल ही में समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने पार्टी के साथ-साथ विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था. सपा से इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हो गए थे. ऐसी चर्चा है कि दारा सिंह चौहान को योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT