गाजीपुर: ओम प्रकाश राजभर पर हमले की कोशिश, SBSP चीफ ने बीजेपी पर प्रहार कर कही ये बड़ी बात
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर उनके ही निर्वाचन क्षेत्र जहूराबाद में हमले की कोशिश की खबर सामने आई…
ADVERTISEMENT
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर उनके ही निर्वाचन क्षेत्र जहूराबाद में हमले की कोशिश की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के घोसलपुर पहदरिया गांव की यह घटना है, जहां करीब 10-12 युवकों ने राजभर का घेराव कर लिया. आरोप है कि ये युवक लाठी-डंडों के साथ आए थे. घटना के के बाद एसबीएसपी चीफ राजभर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है और उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
एसबीएसपी मुखिया ने कहा,
“आज (मंगलवार) में अपने साथियों के साथ, अपनी विधानसभा जहूराबाद के घोसलपुर पहदरिया गांव में एक मृतक परिवार के यहां शोक व्यक्त करने गया था. बैठा बातचीत कर ही रहा था कि 10-12 लोग लाठी-डंडे से लैस होकर के, गाली-गलोच करते हुए मारपीट के लिए तैयार हो गए. साथ के करीब 50 लोग और सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से हम थोड़ी दूर बचाकर के निकाले गए.”
ओम प्रकाश राजभर
राजभर ने कहा, “मैंने एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को, कंट्रोल रूम उत्तर प्रदेश पुलिस, एसपी और एसओ सबको घटना के बारे में बता दिया है. जब बीजेपी के लोग इस बात का ढिंढोरा पीट रहे हैं कि लॉ एंड ऑर्डर ठीक है, तब विधायक के साथ ऐसा सुलूख हो रहा है. विधायक जनता के बीच नहीं जाएगा तो कहां जाएगा? अगर हम कंट्रोल नहीं किए होते तो यहां बवाल काफी बढ़ जाता.”
गौरतलब है कि 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा ओम प्रकाश राजभर की पार्टी एसबीएसपी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ मिलकर लड़ा था. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को चुनाव में 6 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. खुद ओम प्रकाश राजभर जहूराबाद की सीट से चुनाव जीते थे. उन्होंने इस चुनाव में बीजेपी के कालीचरन राजभर को हराया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ओम प्रकाश राजभर ने यूपी में बड़े गठबंधन का दिया इशारा, आजम खान के मामले में कही ये बात
ADVERTISEMENT