लेटेस्ट न्यूज़
लाइव

Ghaziabad By-Election 2024 Result: बीजेपी के प्रत्याशी संजीव शर्मा 70600 वोटो के बड़े अंतर से हुए विजयी

यूपी तक

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव LIVE: 23 नवंबर को गाजियाबाद उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच होने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENT

BJP flag
BJP flag.
social share

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव LIVE: गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव को 70,600 वोटों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया. इस जीत ने न केवल भाजपा की क्षेत्रीय ताकत को साबित किया है, बल्कि पार्टी के विकास और नेतृत्व पर जनता के भरोसे को भी दिखाया है.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 01:32 PM • 23 Nov 2024

    Ghaziabad By-Election Results Live: गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीदवार की जीत

    गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने 70,600 वोटों के बड़े अंतर से विजय हासिल की.  इस भारी अंतर की जीत ने एक बार फिर भाजपा की इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ को साबित कर दिया है. संजीव शर्मा की इस सफलता पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है.

  • 10:27 AM • 23 Nov 2024

    तीसरे चरण की मतगणना

    गाजियाबाद शहर विधानसभा (56) के तीसरे राउंड की गणना के अनुसार, भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा को 13,627 वोट मिले हैं, जबकि सपा के प्रत्याशी सिंह राज जाटव को 1,885 वोट प्राप्त हुए हैं. इस बीच, भाजपा के संजीव शर्मा 11,742 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.

  • 10:24 AM • 23 Nov 2024

    गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार आगे

    गाजियाबाद में भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा 18,177 वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना के ताजे रुझानों के मुताबिक, संजीव शर्मा ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए बड़ी बढ़त बना ली है.

  • 09:00 AM • 23 Nov 2024

    Ghaziabad By-Election Results Live: शुरूआती रुझान में भाजपा आगे

    शुरुताई रुझान में यह सामने आया है कि गाजियाबाद में भाजपा के सान्हीव शर्मा आगे चल रहे हैं. आपको बता दें कि यह बेहद ही शुरूआती रुझान हैं. अभी सिर्फ पोस्टल बैलेट्स की ही गिनती हुई है. EVM की गिनती के बाद से फाइनल तस्वीर सामने आएगी.

  • 08:06 AM • 23 Nov 2024

    Ghaziabad By-Election Results Live: शुरू हुई वोटोंग की गिनती

    Ghaziabad By-Election Results Live: ताजा अपडेट यह सामने आया है कि गाजियाबाद में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट्स गिने जाएंगे, उसके बाद EVM से काउंटिंग शुरू होगी.

  • 06:53 AM • 23 Nov 2024

    Ghaziabad By-Election Results Live: क्यों खाली हुई ये सीट?

     

    Ghaziabad By-Election Results Live: आपको बता दें कि वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने अतुल गर्ग को विधायक बनाया था. कुछ माह पहले हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अतुल गर्ग को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनाव के मैदान में उतार दिया था. वे चुनाव जीत गए और गाजियाबाद के सांसद बन गए. इसके बाद उन्होंने इस विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया और यह सीट खाली हो गई थी. 

     

  • 06:51 AM • 23 Nov 2024

    Ghaziabad By-Election Results Live: गाजियाबाद में कुछ ही समय में शुरू होगी वोटों की गिनती

    Ghaziabad By-Election Results Live: गाजियाबाद शहर विधानसभा में हुए उपचुनाव में पड़े मतों की गणना शनिवार को गोविंदपुरम अनाज मंडी में होगी. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में इस विधानसभा से 14 प्रत्याशी मैदान में थे. सुबह आठ से बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. दोपहर करीब एक बजे के आसपास चुनाव का परिणाम आने की उम्मीद है जिसके बाद  गाजियाबाद शहर विधानसभा को अपना नया विधायक मिल जाएगा.