एक्सक्लूसिव: इमरान मसूद ने क्यों कहा, प्रियंका को CM बनाने की बात कहने वाले उनके दुश्मन?

कुमार कुणाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी कांग्रेस के फायर ब्रांड नेताओं में शुमार किए जाने वाले इमरान मसूद पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. पिछले दिनों इमरान मसूद ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि समाजवादी पार्टी यूपी में बीजेपी को हरा सकती है. इसके बाद इमरान मसूद को लेकर चर्चे शुरू हुए कि चुनावी मौसम में वह कहीं पाला बदलने की फिराक में तो नहीं. यूपी तक ने इमरान मसूद से इन सारे मुद्दों पर एक्सक्लूसिव बात चीत की. इमरान मसूद ने बातचीत के क्रम में कुछ चौंकाऊ टिप्पणियां की हैं. उन्होंने तो यहां तक कहा कि जो प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं, वह प्रियंका के दुश्मन हैं. पेश है कुमार कुणाल की कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद से बातचीत का संपादित अंश:

इमरान मसूद ने क्यों कहा था कि बीजेपी को हरा सकती है एसपी?

इमरान मसूद ने इस सवाल पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा,

  • ‘मैंने यह कहा था कि उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी विपक्ष का सबसे बड़ा दल है. पिछले चुनाव का अगर आप वोट शेयर उठाएंगे, तो यह दिखाता है कि समाजवादी पार्टी के बिना बीजेपी से लड़ाई जीत पाना संभव नहीं है. मेरी राय यह है कि हमें समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए. समाजवादी पार्टी को भी चाहिए कि बीजेपी से ईमानदारी के साथ लड़ना है, तो हमसे मिलकर चुनाव लड़े.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ‘लोकतंत्र के अंदर सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है और मैं पार्टी फोरम पर भी अपनी बात रखता हूं. जो मैं सोचता हूं, वह बाहर भी बोलता हूं. जिस तरीके से बीजेपी ने किसानों और व्यापारियों को परेशान किया है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, तो बीजेपी के शासन को हटाने के लिए सबको साथ आना चाहिए.’

  • क्या समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे इमरान मसूद?

    ADVERTISEMENT

    कांग्रेस नेता ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी में जाने की बात काल्पनिक प्रश्न है. समाजवादी पार्टी में मेरी किसी से बात नहीं हुई है. मेरा अनुभव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ बेहद अच्छा है. दोनों की इज्जत करता हूं और अगर उनको छोड़ना पड़े, तो हमें बेइंतहा तकलीफ भी होगी. इसीलिए मैं छोड़ना नहीं चाहता हूं.’

    हालांकि इमरान मसूद यह भी कहते हैं कि राजनीति में संभावनाएं खत्म नहीं होतीं. वह कहते हैं, ‘हालात के ऊपर बहुत कुछ निर्भर करता है, लेकिन मैं आखिरी दम तक कोशिश करूंगा कि इस हालात (कांग्रेस छोड़ने) को पैदा ना होने दिया जाए.’

    ‘बीजेपी की पिच पर खेलती है बीएसपी’

    कांग्रेस नेता इमरान मसूद कहा, ‘यह देश किसी जाति-धर्म के नेताओं का देश नहीं है. यह देश महात्मा गांधी के विचारों का देश है और लोगों को नहीं पता होगा कि महात्मा गांधी की जाति क्या थी. जब महात्मा गांधी नोआखली गए थे, तो उनकी एक आवाज पर हजारों मुसलमान चुपचाप बैठ गए थे.’

    ADVERTISEMENT

    उन्होंने आगे कहा –

    • ‘मेरे समाजवादी पार्टी के करीब जाने का मतलब है, क्योंकि बहुजन समाज पार्टी तो बीजेपी के पिच पर खेलती है. अगर उनका ट्रैक रिकॉर्ड उठाएं, तो वह (बीएसपी) 20 सीटों पर सिमट कर आ गईं, क्योंकि लोगों को समझ में आ गया कि बीएसपी वैसे ही खेलती है जैसा बीजेपी चाहती है.’

    • ‘वोट शेयरिंग में पहले नंबर पर समाजवादी पार्टी है, दूसरे नंबर पर बहुजन समाजवादी पार्टी है. जब समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने मिलकर चुनाव लड़ा तो नतीजे तो अच्छे नहीं आए थे. जब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मिलकर लड़ा, तो हमारे यहां तो अच्छा रिजल्ट रहा, पूरे प्रदेश का मुझे पता नहीं है.’

    • ‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. सब लोग साथ हैं और सब लोग साथ ही रहेंगे. बड़ा दिल करके ऐसा फैसला लेंगे, जिसमें प्रदेश का हित हो.’

    ‘प्रदेश में अखिलेश, देश में राहुल, प्रियंका को CM बनाने की बात कहने वाले उनके दुश्मन’

    इमरान मसूद ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए काफी रोचक तरीके से अपनी पोजिशनिंग को एक्सप्लेन किया है. यूपी तक के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

    • ‘मैं आपको पहले बता दूं कि मेरा प्रियंका जी के साथ और राहुल गांधी के साथ बहुत अच्छा अनुभव है. उनके साथ काम करने में मजा बहुत आता है और मेरा मन बिल्कुल नहीं है कि मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को किसी भी कीमत पर छोड़ दूं. अखिलेश यादव के साथ पुराना रिश्ता है और मेरी पैदाइश समाजवादी पार्टी की है. घर वापसी जैसा कुछ नहीं है. मैं तो चाहता हूं कि प्रदेश के अंदर खुशहाली आए.’

    • ‘हम चाहते हैं कि इस बार प्रदेश के अंदर अखिलेश यादव मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके ही नेतृत्व में हम चुनाव लड़ें. यह कहने की बात नहीं है कि कौन सीएम होगा. हम कम से कम यह तो नहीं कह सकते ना, क्योंकि जो बड़ा होगा वह सीएम ना बने. मैंने प्रियंका गांधी को कभी नहीं कहा कि वह उत्तर प्रदेश का चेहरा हैं. वह पूरे देश का चेहरा हैं. जो कहता है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश का चेहरा हैं, वह उनका दुश्मन है, क्योंकि आप उन्हें कहां लाकर खड़ा कर रहे हैं? क्या हम ऐसी स्थिति में है कि अपना मुख्यमंत्री बना पाएंगे?’

    • ‘मैं हार मानने की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि ऐसी रणनीति बनाने की बात कर रहा हूं, जिससे हम जीत जाएं. अगर 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराना होगा. 2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और यह मेरी दिली ख्वाहिश है. जनता कह रही है कि देश में राहुल गांधी और प्रदेश में अखिलेश यादव.’

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT