नाबालिग की शिकायत में कही गई ये बात:
शिकायात के अनुसार, आरोपी ने नाबालिग को कस कर पकड़ लिया. तस्वीर खिंचवाने का नाटक किया और अपनी ओर खींचा फिर कंधे पर जोर से दबाया और जानबूझकर उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ.
ADVERTISEMENT
6 बालिग महिला रेसलर ने की ये शिकायत
पहली शिकायत
ADVERTISEMENT
‘रेस्तरां में रात के खाने के दौरान मुझे अपनी मेज पर बुलाया, मुझे गलत नियत से टच किया, छाती से पेट तक छुआ. रेसलिंग फेडरेशन के ऑफिस में बिना मेरी इजाजत के मेरे घुटनों, मेरे कंधों और हथेली को छुआ गया. अपने पैर से मेरे पैर को भी टच किया गया. मेरी सांसों के पैटर्न को समझने के बहाने से छाती से पेट तक टच किया गया.’
दूसरी शिकायत
‘जब मैं चटाई पर लेटी हुई थी, आरोपी (सिंह) मेरे पास आया, मेरे कोच उस वक्त नहीं थे, मेरी अनुमति के बिना मेरी टी-शर्ट खींची, अपना हाथ मेरे ऊपर रख दिया, छाती पर और मेरी श्वास की जांच के बहाने मेरे पेट के नीचे सरका दिया. फेडरेशन के ऑफिस में मैं अपने भाई के साथ थी, मुझे बुलाया और भाई को रुकने को कहा गया, फिर कमरे में अपनी तरफ खींचा.’
तीसरी
‘माता पिता से बात करने के लिए कहा, मुझे गले लगाया, मुझे रिश्वत देने की बात कही.’
चौथी
‘सांस की जांच करने के बहाने नाभि पर हाथ रख दिया.’
पांचवीं
‘मैं लाइन में सबसे पीछे थी, तभी गलत तरीके से छुआ, मैंने जब दूर जाने की कोशिश की तो कंधे को पकड़ लिया.’
छठी
‘तस्वीर के बहाने कंधे पर हाथ रखा, मैंने विरोध किया.’