सजा सुनने के बाद धनंजय सिंह का ऐसा था हाल, कोर्ट के बाहर ही कर दिया बड़ा एलान, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे बहुबली नेता धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई गई है.
ADVERTISEMENT

पूर्व सांसद धनंजय सिंह
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे बहुबली नेता धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके साथ ही उनके राजनीतिक करियर पर फिलहाल विराम लगता दिख रहा है. धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन कोर्ट के इस फैसले ने उन्हें करारा झटका दे दिया है. वहीं सजा सुनाए जाने के बाद धनंजय सिंह ने कोर्ट से निकलते हुए कहा कि, 'ये सब उनके खिलाफ एक साजिश है.'









