GST छापेमारी को लेकर BSP चीफ मायावती ने कही ये बड़ी बात, योगी सरकार पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जीएसटी (GST) चोरी के खिलाफ हो रही छापेमारी से व्यापारी वर्ग प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) पर भड़क उठा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जीएसटी (GST) चोरी के खिलाफ हो रही छापेमारी से व्यापारी वर्ग प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) पर भड़क उठा है. व्यापारी वर्ग के विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने छापेमारी पर रोक लगा दी थी. अब इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ट्वीट करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लिया है.
मायावती ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “सरकार की गलत नीतियों और कार्यशैली आदि का ही परिणाम है कि पहले से ही नए जीएसटी राज के जंजाल से पीड़ित व्यापारी वर्ग अब यूपी में भी जीएसटी सर्वे और छापेमारी से तंग और दुःखी होकर बाजार बंद एवं आन्दोलन करने को मजबूर हो रहे हैं, जिसका निवारण जरूरी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बीजेपी सरकार पर कसा तंज
ADVERTISEMENT
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इस दौरान भाजपा सरकार पर जीएसटी को लेकर तंज भी कसा. उन्होंने ट्वीट किया कि, “गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई के इस कठिन दौर में लोगों की क्रय शक्ति काफी घट गई है, फिर भी गरीब और मजदूर वर्ग दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर भी जीएसटी की महंगी दर चुकानेे को मजबूर है. मगर सरकार निश्चिन्त है कि उसका जीएसटी कलेक्शन बढ़ रहा है, क्या ऐसी सोच उचित है, जनहितैषी है?”
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने भी साधा था निशाना
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार पर हमला किया था. उन्होंने सोमवार को कहा कि, “सरकार जीएसटी जांच के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रही है. व्यापारी विरोध में बाजार बंद कर रहे हैं, जनसामान्य परेशान, व्यापार ठप्प है.” उन्होंने आगे कहा था कि, “ व्यापारियों को जीएसटी के छापों से भयाक्रांत किया जा रहा है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने की कोशिशों का इससे बढ़कर और क्या मजाक हो सकता है. जीएसटी छापामारी वसूली और भ्रष्टाचार का एक नया तरीका है.”
सड़कों पर उतर आए थे व्यापारी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जीएसटी छापेमारी चल रही थी. इस छापेमारी से प्रदेश के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया था. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए गए थे और व्यापारियों ने बंद का ऐलान भी कर दिया था. इसके बाद यूपी सरकार ने अगले 72 घंटे तक के लिए जीएसटी विभाग की छापेमारी को रोकने का आदेश दिया था.
यूपी में GST विभाग की छापेमारी पर 72 घंटे की रोक, व्यापारियों के विरोध के बाद फैसला
ADVERTISEMENT