संगठन बड़ा या सरकार...यूपी बीजेपी में मची उठापटक के बीच बृजभूषण सिंह कह दी बड़ी बात

अंचल श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

Brij Bhushan singh
Brij Bhushan singh
social share
google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय एक अजीब सी हलचल देखने को मिल रही है. यूपी बीजेपी के साथ-साथ प्रदेश सरकार के भी दो गुटों में बंटने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है. यूपी बीजेपी में मचे उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का कभी एक बयान सामने आया है. उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बात को दोहराते हुए कहा कि यह सही है कि संगठन सरकार से ऊपर होता है लेकिन मैं किसी के बयान का समर्थन नही करता. 

मुंगेरीलाल के सपने नहीं देखता...

पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि पार्टी की कोई मजबूरी नहीं है जो मुझे डिप्टी सीएम बनाएगी. कुछ लोग हैं जो सीएम बनने का सपना देखते हैं और कुछ लोग है जो गवर्नर बनने का सपना देखते हैं.' बीजेपी द्वारा कोई जिम्मेदारी देने के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- मुझे कतई नहीं देगी, मैं जानता हूं, मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वालों में से नहीं हूं. हमारा एक बेटा विधायक है और एक बेटा हमारा सांसद हो गया है. पार्टी ने टिकट दिया और वह अच्छे वोटों से जीतकर गया.  मेरा पार्टी से कोई भी विरोध नहीं है.' बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में कैसरगंज सीट से उनका टिकट काट दिया था और पार्टी ने इस सीट से उनके बेटे करण भूषण को टिकट दिया था.

अखिलेश को दी ये नसीहत

बता दें कि गोंडा के  राजा टोला में बीते दिनों सपा नेता की हत्या के मामले में आज परिजनों से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मिलने पहुंचे. परिजनों से मिलने उनका दुख दर्द जाना और हर संभव मदद और आश्वासन का भरोसा दिलाया. यहीं पर भाजपा नेता ने मीडिया से बात की और सपा के चीफ अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें भाजपा के बारे में भविष्यवाणी करने से बचना चाहिए.
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT