‘शुक्रिया मोदी भाईजान…’, यूपी की 80 सीटों पर जीत के लिए भाजपा के प्लान पर शुरू हुई तकरार

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में 2024 के मिशन में लगी बीजेपी अब प्रदेश के लोकसभा क्षेत्रों में ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान चलाने जा रही है. मुस्लिम लाभार्थी महिलाओं को साधते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हर लोकसभा क्षेत्र में जिलावार कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसमें से कम एक हजार महिलाएं शामिल होंगी.

बीजेपी के है ये प्लान

मुस्लिम महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए इस योजना की टैगलाइन ‘ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है’ रखी गई है. ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के उनके लिए किए गए कामों के बारे में बताया जाएगा और ये भी कि उन्हें आखिर भाजपा को वोट क्यों देना चाहिए. इसका पहला सम्मेलन जनवरी के दूसरे हफ्ते में बरेली में होना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ पर जारी तकरार

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की कोशिश इसके जरिए मुस्लिम महिला लाभार्थी को जोड़ने की है जो बड़े तौर पर सरकार की योजनाओं का लाभ लेती रही और उन्हें सीधे मतदाता में बदलते हुए मुस्लिम समाज में एक बड़े तौर पर पैठ बनाने की कवायत के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं सम्मेलनों के जरिए मुस्लिम महिलाओं को उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, हज का कोटा बढ़ाया जाना, मुस्लिम बच्चों को छात्रवृत्ति समेत समुदाय को लाभ पहुंचाने वाली कई योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. हालांकि कार्यक्रम को लेकर विपक्ष की राजनीति भी तेज हो गई है.

सपा सांसद ने जताई नाराजगी

मुस्लिम महिलाओं को जोड़ने के लिए बीजेपी के शुरू किए जा रहे “शुक्रिया मोदी भाईजान” कार्यक्रम पर एसपी सांसद शफीकुर्रेहमान बर्क ने पलटवार किया है. बर्क ने कहा कि जो काम किया जा रहे हैं वह मुस्लिम औरतों के मिशन के खिलाफ है क्योंकि हम किसी के मोहताज नहीं है. हम अपनी औरतों को समझाएंगे कि जो कोई भी काम करना है वह मिल्लत काम और मुल्क की भलाई के लिए करें, किसी के भी कहने पर वोट नहीं करना है और वोट का गलत इस्तेमाल न होने दें. मुस्लिम महिलाएं अपने जेहन से यह निकाल दें कि यह बीजेपी के लोग आपके साथ है, ये प्रोपेगेंडा करेंगे लेकिन ये लोग कुछ भी नही करेंगे, क्या मुस्लिम महिलाएं उनके शोहरो और लडको को मारे जाने की बात भूल जाएंगी?

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने कही ये बात

वहीं दूसरी तरफ अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा पहले भाजपा ने पसमांदा सम्मेलन की बात की लेकिन नहीं कर पायी क्योंकि कोई इनके झांसे में आया ही नहीं. उसके बाद सूफ़ी सम्मेलन करने की कोशिश की लेकिन वो भी फ्लॉप रहा. अब मुस्लिम महिलाओं को झांसे में लेने की कोशिश हो रही है लेकिन ये भी फ्लॉप होगा. क्योंकि मुस्लिम महिलाओं को पता है कि भाजपा वही पार्टी है जिसने बिल्किस बानो के बलात्कारीयों को रिहा करा दिया. अगर भाजपा सच में मुस्लिम महिलाओं के प्रति ईमानदार है तो मोदी जी को पहले बिल्किस बानो से माफी मांगनी चाहिए और उनके अपराधियों को दुबारा जेल भेजना चाहिए. लेकिन मुस्लिम महिलाओं को पता है कि भाजपा ऐसा नहीं कर सकती. इसलिए कोई भी मुस्लिम महिला भाजपा से नहीं जुड़ने वाली है. मुस्लिम पूरी तरह कांग्रेस के साथ हैं.

भाजपा का है ये प्लान

वहीं यूपी तक से बातचीत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को बड़ी संख्या में मोदी की योजना का लाभ मिला है. जिस कारण से वह पार्टी से जुड़ रहीं है, शुक्रिया भाईजान उनका पीएम मोदी के प्रति सम्मान है. शुक्रिया मोदी भाईजान के जरिए इन लाभार्थियों को पीएम मोदी के काम से जोड़ा जाएगा, ढाई करोड़ से ज्यादा यूपी में केवल मुस्लिम ही लाभार्थी हैं, बड़ी संख्या में मुफ्त राशन से लेकर शौचालय, पीएम आवास, आयुष्मान भारत, हर घर नल तमाम योजना से जोड़ा गया है.

ADVERTISEMENT

वहीं विपक्ष के सवाल पर कहा कि मुसलमान की तरक्की को विपक्ष पेट में पचा नहीं पा रहा है, इन लोगों ने केवल मुसलमान का इस्तेमाल ही किया हमने लाभ दिया, अब यह उनके वोट बैंक नहीं है बल्कि पीएम मोदी के साथ बड़ी संख्या में जुड़े लाभार्थी हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT