विधायक दल की बैठक के बाद CM योगी के पैर छूते दिखे MLA, केशव और ब्रजेश पाठक क्या कर रहे थे?
UP News: आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. लोकसभा चुनावों के बाद ये यूपी विधानसभा का पहला सत्र है. उत्तर प्रदेश भाजपा के अंदर गुटबाजी की खबरों के बीच ये सत्र शुरू हो रहा है.
ADVERTISEMENT
UP Politics: आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनावों के बाद ये यूपी विधानसभा का पहला सत्र है. उत्तर प्रदेश भाजपा के अंदर गुटबाजी की खबरों के बीच ये सत्र शुरू हो रहा है. इसी बीच विधानसभा से दिलचस्प तस्वीर सामने आई है.
दरअसल जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में गए, उस दौरान कई भाजपा विधायक मुख्यमंत्री योगी के पैर छूते नजर आए. एक पल ऐसा भी आया जब भाजपा विधायकों में सीएम योगी के पैर छूने की होड़ सी लग गई. इस दौरान रालोद विधायक भी सीएम योगी के पैर छूते देखे गए. सीएम योगी सभी विधायकों से मिलते रहे. इस मौके पर कुछ विधायकों ने सीएम योगी से बात भी करने की कोशिश की.
कहां थे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक?
आपको बता दें कि जिस समय भाजपा विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छू रहे थे, उस समय डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपनी कुर्सी पर बैठे थे और विधायकों से मिल रहे थे. मगर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस दौरान फ्रेम में कही नजर नहीं आए. जब विधायक सीएम योगी के पैर छू रहे थे, उस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को योगी के करीब नहीं देखा गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव की जगह माता प्रसाद पांडेय ने ली
आपको बता दें कि इस सत्र में समाजवादी पार्टी का खेमा काफी बदला-बदला सा नजर आया. दरअसल अखिलेश यादव समेत कई सपा नेता सांसद बनकर दिल्ली जा पहुंचे हैं. ऐसे में सपा के कई चेहरे अब यूपी विधानसभा में नहीं दिखेंगे. सपा की तरफ से नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बनाया गया है तो वहीं कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सामना नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से होगा.
ADVERTISEMENT