BJP नेता हरीश द्विवेदी धर्म देख कर रहे धनतेरस, दिवाली की खरीदारी! सोशल मीडिया पर अपील भी कर दी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Basti News: बस्ती के पूर्व सांसद और भाजपा नेता हरीश द्विवेदी हाल ही में अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से सनातन धर्म से जुड़े लोगों से अपील की है कि वे धनतेरस और दीपावली जैसे पावन अवसरों पर त्योहार का सामान सनातन धर्म के दुकानदारों से ही खरीदें. अपने संदेश में उन्होंने बताया कि उन्होंने बस्ती में अपने नजदीकी बाजार से सनातन धर्म के दुकानदारों, राम कोमल सिंह की दुकान "प्रज्ञा पूजन भंडार" और काशी प्रसाद गौड़ की दुकान से खुद त्योहार की खरीदारी की है. 

हरीश द्विवेदी के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा है. द्विवेदी ने अपने पोस्ट में कहा है, "हिंदुओं के पावन पवित्र त्योहार धनतेरस एवं दीपावली के शुभ अवसर पर अपने स्थानीय बाजार बस्ती में सनातन धर्मी भाई श्री राम कोमल सिंह जी की दुकान प्रज्ञा पूजन भण्डार एवं श्री काशी प्रसाद गौड़ जी के दुकान से त्योहार की आवश्यक खरीदारी की. आप सभी सनातन धर्मी भाइयों से आग्रह है कि अपने सनातनी परिवार की दुकान से ही खरीदारी करें और त्योहार की खुशियां धूमधाम से अपनो के साथ मनाएं."

भाजपा नेता हरीश द्विवेदी के इस पोस्ट से न केवल उनके समर्थकों में बल्कि पूरे राज्य में चर्चा हो रही है. कई लोगों ने उनकी  इस अपील का समर्थन किया है तो कुछ ने इसे एक संवेदनशील मुद्दा माना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT