BJP नेता हरीश द्विवेदी धर्म देख कर रहे धनतेरस, दिवाली की खरीदारी! सोशल मीडिया पर अपील भी कर दी
Basti News: भाजपा नेता हरीश द्विवेदी ने सनातन धर्म के अनुयायियों से त्योहारों पर धर्म से जुड़े दुकानों से खरीदारी की अपील की, पोस्ट वायरल.
ADVERTISEMENT

Basti News: बस्ती के पूर्व सांसद और भाजपा नेता हरीश द्विवेदी हाल ही में अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से सनातन धर्म से जुड़े लोगों से अपील की है कि वे धनतेरस और दीपावली जैसे पावन अवसरों पर त्योहार का सामान सनातन धर्म के दुकानदारों से ही खरीदें. अपने संदेश में उन्होंने बताया कि उन्होंने बस्ती में अपने नजदीकी बाजार से सनातन धर्म के दुकानदारों, राम कोमल सिंह की दुकान "प्रज्ञा पूजन भंडार" और काशी प्रसाद गौड़ की दुकान से खुद त्योहार की खरीदारी की है.









