आजमगढ़ उपचुनाव: सगड़ी-सदर-मेंहनगर में निरहुआ रहे आगे, मुबारकपुर में जमाली का दबदबा रहा कायम

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव (Azamgarh Lok Sabha by-election) रविवार को मतगणना के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान घोषित हुए चुनाव परिणाम के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी रहे दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को सगड़ी, सदर और मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र में बढ़त मिली. इसी बढ़त के चलते वह चुनाव जीत गए.

हालांकि, मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक का दबदबा अभी भी कायम नजर आया. यहां पर बीएसपी प्रत्याशी रहे शाह आलम उर्फ गुड्‌डू जमाली के समक्ष कोई भी प्रत्याशी नहीं टिक सका. चुनाव परिणाम आने पर निर्दल प्रत्याशी रमाकांत यादव सहित दस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है.

मतों के आंकड़ों पर गौर करें तो सगड़ी क्षेत्र में निरहुआ को कुल 59278 वोट मिले, जबकि यहां सपा प्रत्याशी रहे धर्मेंद्र यादव को महज 53059 वोट मिले. इसी तरह से सदर विधानसभा क्षेत्र में निरहुआ को कुल 74976 वोट मिले, जबकि धर्मेंद्र यादव को यहां पर 68579 वोटों से संतोष करना पड़ा.

इसके अलावा मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र में निरहुआ को 66654 वोट मिले, जबकि यहां से धर्मेंद्र यादव को 62365 वोट मिले. वहीं मुबारकपुर विधानसभा की सीट भले ही इस समय समाजवादी पार्टी के विधायक अखिलेश यादव के पास हैं, लेकिन यहां पर लोकसभा उपचुनाव में दबदबा मुबारकपुर के पूर्व विधायक और बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू जमाली का रहा. यहां पर बीएसपी को सबसे अधिक 67849 वोट मिले, जबकि धर्मेंद्र यादव को 58684 वोट मिला और यहां निरहुआ 51670 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रमाकांत यादव सहित अन्य की जमानत जब्त

आजमगढ़ आलोकसभा उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे थे. रविवार को हुई मतगणना के मुताबिक, बीजेपी, सपा और बीएसपी को छोड़ निर्दल प्रत्याशी रमाकांत यादव सहित कुल दस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है.

किस प्रत्याशी को मिले कहां कितने वोट-

प्रत्याशी गोपालपुर सगड़ी मुबारकपुर सदर मेंहनगर

ADVERTISEMENT

दिनेश लाल यादव 59854 59278 51670 74976 66654

धर्मेंद्र यादव 61150 53059 58684 68579 62365

ADVERTISEMENT

शाह आलम 48389 48781 67849 49107 51980

अमराव 386 316 344 271 424

जयनाथ चौहान 328 372 434 308 510

धीरज श्रीवास्तव 565 608 555 566 740

रविंद्रनाथ शर्मा 676 488 383 419 631

सरवर अली 343 318 254 194 410

अंबरीष विजयता 291 380 273 185 385

पंकज यादव 253 242 186 167 400

रमाकांत यादव 605 446 378 276 827

राजीव तलवार 555 467 465 513 549

वीरेंद्र निषाद 585 410 393 422 567

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएसमाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे बसपा नेता गुड्‌डू जमाली, बोले- मुसलमान इनकी जागीर हैं क्या?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT