अमनमणि की पहली सास ने अमरमणि को बताया अतीक जैसा माफिया, बोलीं- बाहर आएगा तो हमें मार डालेगा
यूपी के बाहुबली नेता और मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के दोषी अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की 20 सालों बाद जेल से रिहाई होने…
ADVERTISEMENT
यूपी के बाहुबली नेता और मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के दोषी अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की 20 सालों बाद जेल से रिहाई होने जा रही है. ये दंपत्ती साल 2003 में हुए मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी पाए गए थे. अब उनकी रिहाई के आदेश को लेकर यूपी में सियासी बवाल मचा हुआ है. इस बीच अमरमणि के बेटे अमनमणि की पहली सास सीमा सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सीमा सिंह ने अमरमणि की तुलना अतीक अहमद से करते हुए कहा है कि अगर वह बाहर आए तो वह उनके परिवार को मार डालेंगे. आपको बता दें कि अमनमणि की पहली शादी सारा सिंह से हुई थी, जिनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सारा के परिजनों का आरोप है कि अमनमणि ने अपनी पत्नी की हत्या की है. फिलहाल इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है.
आप अमरमणि त्रिपाठी और मधुमिता शुक्ला केस तो जानते ही हैं. मगर अमरमणि त्रिपाठी का बेटा अमनमणि त्रिपाठी का भी अपने पिता की तरह गंभीर मामलों में नाम आ चुका है. बता दें कि अमनमणि के ऊपर उसकी अपनी ही पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. अमनमणि की पहली पत्नी सारा सिंह के परिवारजनों का आरोप है कि अमनमणि ने अपनी पत्नी और उनकी बेटी सारी की हत्या कर दी. इस मामले में अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ केस भी दर्ज है और इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
सीमा सिंह के परिवार को अमरमणि के जेल से बाहर आने का डर
जब से ये खबर सामने आई है कि अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी को जेल से रिहा किया जा रहा है, तभी से अमनमणि त्रिपाठी की पूर्व सुसराल और मृतक सीमा सिंह के परिवार में डर का माहौल है. सीमा सिंह की मां का कहना है कि अमरमणि, अतीक अहमद की तरह ही माफिया है. अगर अमरमणि बाहर आता है तो वह उनके बच्चों को मार डालेगा. सीमा सिंह की मां का कहना है कि अमनमणि और अमरमणि, दोनों ने मिलकर ही उनकी बेटी सारा की हत्या करवाई थी. मृतक सारा सिंह की मां का कहना है कि सरकार को अमरमणि को रिहा नहीं करना चाहिए. वह प्रदेश के लिए खतरा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अमरमणि और अतीक में कोई फर्क नहीं- सारा की मां
सीमा सिंह की मां ने यूपीतक से बात करते हुए कहा कि, अमरमणि त्रिपाठी को क्यों रिहा किया जा रहा है? अतीक और अमरमणि त्रिपाठी में क्या फर्क है? यूपी सरकार चाहे तो अमरमणि जेल से बाहर नहीं आ सकता. सारा सिंह की मां ने कहा कि अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई जनता स्वीकार नहीं करेगी.
‘मेरे परिवार का मर्डर करवा देगा’
सीमा सिंह ने अपने और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है. सीमा सिंह ने कहा कि, “अमरमणि जेल से बाहर आकर उनकी हत्या करवा देगा. वह उनके बच्चों की भी हत्या करवा देगा. अमनमणि खुद विधायक रह चुका है. वह कही ना कही आगे जाकर विधायक बन ही जाएगा. मेरी बेटी सारा सिंह मर्डर केस में अमरमणि त्रिपाठी अपने बेटे अमनमणि त्रिपाठी को रिहा करवा ही देगा.
ADVERTISEMENT
सारा की मां ने ये भी कहा कि अमरमणि के बाहर आने के बाद मधुमिता शुक्ला की बहन हो या मेरा परिवार हो, हम सभी की जान को खतरा बढ़ जाएगा.
सारा सिंह की मौत बनी रहस्य
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आपको बता दें कि अमनमणि और सारा सिंह ने साल 2013 में लव मैरिज की थी. 9 मई 2015 को सारा सिंह अपने पति अमनमणि त्रिपाठी के साथ लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. इसी बीच हादसा हुआ और सारा सिंह की मौत हो गई. अमनमणि का कहना था कि उनकी पत्नी सारा सिंह की मौत सड़क हादसे में हुई है.
ADVERTISEMENT
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सबसे हैरानी की बात ये थी इस कथित हादसे में सारा सिंह की तो मौत हो गई थी. मगर अमनमणि त्रिपाठी को एक खरोच तक नहीं आई थी. वह बिल्कुल सही सलामत थे. सारा सिंह के परिवार ने अमनमणि पर उनकी बेटी सारा की हत्या करने का आरोप लगाया था. सारा के परिजनों ने अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. साल 2015 में ही यूपी सरकार ने इस केस को सीबीआई के हाथों में दे दिया.
सारा के परिवार का कहना था कि सारा अमनमणि के खराब व्यवहार से परेशान हो गई थी और तलाक लेना चाहती थी. इसी बात पर अमनमणि और सजा काट रहे उसके पिता अमरमणि ने उनकी बेटी सारा की हत्या करवा दी. फिलहाल इस केस की जांच सीबीआई कर रही है.
ADVERTISEMENT