अमनमणि की पहली सास ने अमरमणि को बताया अतीक जैसा माफिया, बोलीं- बाहर आएगा तो हमें मार डालेगा
यूपी के बाहुबली नेता और मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के दोषी अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की 20 सालों बाद जेल से रिहाई होने…
ADVERTISEMENT

यूपी के बाहुबली नेता और मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के दोषी अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की 20 सालों बाद जेल से रिहाई होने जा रही है. ये दंपत्ती साल 2003 में हुए मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी पाए गए थे. अब उनकी रिहाई के आदेश को लेकर यूपी में सियासी बवाल मचा हुआ है. इस बीच अमरमणि के बेटे अमनमणि की पहली सास सीमा सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सीमा सिंह ने अमरमणि की तुलना अतीक अहमद से करते हुए कहा है कि अगर वह बाहर आए तो वह उनके परिवार को मार डालेंगे. आपको बता दें कि अमनमणि की पहली शादी सारा सिंह से हुई थी, जिनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सारा के परिजनों का आरोप है कि अमनमणि ने अपनी पत्नी की हत्या की है. फिलहाल इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है.









