जाति जनगणना पर RSS ने ऐसा क्या कह दिया कि अखिलेश यादव लगे 'चोर-कोतवाल' वाली कहावत सुनाने
Uttar Pradesh News : जातिगत जनगणना का मुद्दा पूरे देश में गर्माया हुआ है. लोकसभा चुनाव के बाद विपक्ष इस मुद्दे को और धार देर रहा है.
ADVERTISEMENT

अखिलेश का तंज
Uttar Pradesh News : जातिगत जनगणना का मुद्दा पूरे देश में गर्माया हुआ है. लोकसभा चुनाव के बाद विपक्ष इस मुद्दे को और धार देर रहा है. इंडिया गठबंधन के दलों की ओर से लगातार जातिगत जनगणना कराने की बात की जा रही है.यहां तक कि एनडीए के घटक दलों में भी जाति जनगणना को लेकर सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं. वहीं सोमवार को जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बड़ा बयान दिया था. संघ ने इस मुद्दे को ‘बहुत संवेदनशील’ और ‘राष्ट्रीय एकता और अखंडता’ के लिए अहम बताया. वहीं RSS के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है.









