अखिलेश बोले- अभी गरीबों पर चल रहा बुलडोजर, हमारी सरकार आई तो 8-10 मंजिलवालों पर चलेगा
Akhilesh Yadav News: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का रण सज चुका है. आगामी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल में…
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav News: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का रण सज चुका है. आगामी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल में गर्माहट आ गई है. वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व में ‘INDIA‘ है, जिसका का दावा है कि वह सूबे की सभी 80 सीटों पर जीत का परचम लहरा देगा. वहीं, दूसरी तरह यहां सपा के साथ वाला ‘INDIA’ गठबंधन, जिसका कहना है कि यूपी में इस बार भाजपा को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को फतेहपुर में एक जनसभा को संभोधित किया और सत्ताधारी भाजपा पर तीखा निशाना साधा.









