लेटेस्ट न्यूज़

निलंबन से सच की ज़ुबान पर…औरंगजेब विवाद पर अबू आजमी के खुलकर समर्थन में आए अखिलेश यादव, ये बोले

यूपी तक

UP News: महाराष्ट्र के सपा विधायक और नेता अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफों के पुल बांधे थे और औरंगजेब को आतताई मानने से इनकार करते हुए कहा था कि उन्हें गलत दिखाया जा रहा है. अब इस मुद्दे पर अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Aurangzeb, Akhilesh Yadav, Abu Azmi, aurangzeb controversy, up news, up politics, Akhilesh Yadav news, औरंगजेब, औरंगजेब विवाद, अखिलेश यादव, अबू आजमी, यूपी न्यूज
Akhilesh Yadav
social share
google news

UP News: महाराष्ट्र के सपा विधायक और नेता अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफों के पुल बांधे थे और औरंगजेब को आतताई मानने से इनकार करते हुए कहा था कि उन्हें गलत दिखाया जा रहा है. इस मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा से मांग की है कि वह अबू आजमी को पार्टी से निकाले. सीएम योगी ने ये भी कहा है कि अबू आजमी को यूपी भेजा, यहां उसका इलाज हो जाएगा. इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. 

बता दें कि सपा चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अबू आजमी के बयान का समर्थन किया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि कुछ लोग अगर सोचते हैं कि निलंबन से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है. बता दें कि अबू आजमी ने कल ही अपना बयान वापस ले लिया था और आज उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से सस्पेंड भी कर दिया गया है.

अखिलेश का आया बयान  

सपा चीफ अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा, निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा. हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है. 

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने आगे कहा, कुछ लोग अगर सोचते हैं कि निलंबन से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है.

इमरान मसूद ने भी की औरंगजेब की तारीफ

बता दें कि औरंगजेब को लेकर सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का भी बयान सामने आया. इमरान मसूद ने कहा, लोगों को औरंगजेब को लेकर सही ज्ञान मिलना चाहिए. औरंगजेब इस देश का 49 साल तक बादशाह रहा. वह आतताई कैसे हो सकता है? इमरान मसूद ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए आगे कहा, औरंगजेब के शासन में देश की जीडीपी कहां थी? वह हिंदुस्तान का बादशाह था. इमरान मसूद ने आगे कहा, कैलाश मानसरोवर को किसने विजय कराया? बर्मा तक अखंड भारत किसने बनाया? यह सब औरंगजेब के जमाने में था.

    follow whatsapp